ETV Bharat / state

छठे चरण का नामांकन संपन्न, 3 नवंबर को होगा मतदान

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 2:16 AM IST

Updated : Oct 12, 2021, 6:13 AM IST

बिहार में पंचायत चुनाव के छठे चरण के लिए सोमवार को नामांकन संपन्न हो गया. छठे चरण में मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड में 3 नवंबर को मतदान होगा.

नामांकन संपन्न
नामांकन संपन्न

पटना: बिहार में जारी पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) के छठ्ठे चरण का सोमवार को नामांकन (Sixth Phase Nomination) संपन्न हो गया. छठे चरण में राजधानी पटना के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड (Punpun Block) में चुनाव होना है. मसौढी में 1990, धनरूआ में 1977, पुनपुन में 1567 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया. वहीं, जिला परिषद सदस्य के लिए 41 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में 3 नवंबर को मतदान होगा.

ये भी पढ़ें- हारी हुईं मुखिया के समर्थकों का DM ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन, मतगणना में धांधली का लगाया आरोप

बता दें कि महुआ प्रखंड में सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरण हो चुका है. इस प्रखंड में 18 तारीख को मतदान होगा. मसौढी प्रखंड में कुल 1990 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें 1170 महिला और 820 पुरुष उम्मीदवार हैं. मुखिया पद के लिए 169 उम्मीदवारों में 76 महिला और 68 पुरुष हैं. पंचायत समिति सदस्य में 156 उम्मीदवारों में 72 पुरुष और 83 महिला उम्मीदवार हैं. वहीं वार्ड सदस्य में 1152 उम्मीदवार हैं, जिसमें 649 महिला और 453 पुरुष हैं. सरपंच में 106 उम्मीदवार हैं, जिसमें 53 महिला और 53 पुरुष उम्मीदवार हैं. पंच में 458 उम्मीदवार हैं, जिसमें 294 महिला और 164 पुरुष हैं.

वहीं, धनरूआ प्रखंड में मुखिया पद के लिए 147 उम्मीदवार हैं, पंचायत समिति के लिए 150, सरपंच के लिए 117, पंच के लिए 376 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. फिलहाल पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 42 जिला परिषद उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय: जीती हुई प्रत्याशी को हरा घोषित करने पर जमकर हंगामा, पुलिस ने समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Last Updated : Oct 12, 2021, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.