ETV Bharat / state

सुपौल: 45 लाख रुपए लूट मामले की SIT जांच, ADG ने कहा- जल्द होगा खुलासा

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 4:18 PM IST

एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि सुपौल में कैश लूट की घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जल्द ही पुलिस लूटकांड का उद्भेदन कर लेगी. कोशिश की जा रही है कि लूटे गए पैसे भी बरामद हो जाएं.

ADG jitendra kumar
एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार

पटना: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों हत्या, लूट, अपहरण और बैंक लूट जैसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. कुछ दिन पहले हाजीपुर में अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था. सुपौल में सोमवार को एटीएम के सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर 45 लाख रुपए लूट लिए गए. इस मामले में आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसकी जानकारी एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने दी.

"सुपौल में कैश लूट की घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जल्द ही पुलिस लूटकांड का उद्भेदन कर लेगी. कोशिश की जा रही है कि लूटे गए पैसे भी बरामद हो जाएं. वैन में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से अहम जानकारी मिली है. इसके आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है."- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार

यह भी पढ़ें- सुपौल में ATM के सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर 45 लाख की लूट, आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर

जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही पुलिस
शराबबंदी के मामले में लापरवाही बरतने पर बाईपास थाना के अध्यक्ष और स्थानीय चौकीदार के खिलाफ हुई कार्रवाई के संबंध में एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा "पुलिस विभाग जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. कोई भी पुलिसकर्मी अपने काम में लापरवाही बरतते हैं, भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं या शराबबंदी कानून के पालन में गड़बड़ी करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. पुलिसकर्मी चाहे किसी भी रैंक के हों सभी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई होगी. पिछले साल भी कई भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.