ETV Bharat / state

शिवहर में मतदान संपन्न, 56.30 फीसदी मतदाताओं ने की वोटिंग, सवाल- लवली आनंद या रितु जायसवाल किसकी चमकेगी किस्मत? - Sheohar lok sabha seat

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 9:02 PM IST

Sheohar Lok Sabha Seat: शिवहर लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है. लवली आनंद और रितु जायसवाल की किस्मत ईवीएम कैद हो चुकी है. अब 4 जून को पता चलेगा कि शिवहर की जनता ने क्या फैसला सुनाया है.

शिवहर में मतदान संपन्न
शिवहर में मतदान संपन्न (ETV Bharat)

शिवहर में मतदान संपन्न (ETV Bharat)

शिवहर: लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए शिवहर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदाताओं ने वोटिंग की. पहले मतदान और फिर जलपान को चरितार्थ करते हुए वोटिंग शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार लग गयी. लोगों ने बढ़ चढ़कर मतदान किया.

शिवहर में मतदान संपन्न: शिवहर लोकसभा क्षेत्र में 1865 मतदान केंद्रों में मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वोटिंग के लिए जिला प्रशासन ने हर बूथ पर खास इंतजाम किए थे. मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि तक प्रत्याशियों को पर्ची सेंटर लगाने की मनाही थी. वहीं 100 मीटर की परिधि में किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं थी.

दुल्हन की तरह सजाए गए आदर्श मतदान केंद्र: शिवहर मे आदर्श मतदान केंद्र को दुल्हन की तरह सजाया गया था. 8 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए और इन मतदान केंद्रों को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था. मतदाताओं को किसी भी किस्म की दिक्कत न हो इसको लेकर खास इंतजाम किए गये थे. मतदान के बाद मतदाताओं ने व्यवस्था पर खुशी जाहिर की. मतदाताओं ने बताया कि विकास समेत भ्रष्टाचार , महंगाई , बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर वोट कर रहे हैं.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती: सभी बूथों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी नजर बनाए रहे. पूरे इलाके को सेक्टर, जोन और सुपर जोन में बांटकर एसडीपीओ निगरानी में जुटे रहे. वहीं सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भी कड़ी निगरानी की गई ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो.

105 साल के बुजुर्ग ने भी किया मतदान: मतदाताओं में अपने वोट डालने के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला. लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंचल कार्यालय बूथ संख्या 192 पर मतदाताओं की लंबी लाइन बनी रही. शिवहर नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 12 के रहने वाले श्री राम इकबाल शाह 105 वर्ष की आयु में भी वोट डालने पहुंचे. वहीं उन्होंने बताया कि हम बेहतर विकास के लिए वोट किए हैं.

शिवहर सीट पर मतदान की बड़ी बातें: शिवहर बूथ संख्या 241 में मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिला 1 महीने के दुधमुंहे बच्चे के साथ मतदान करने महिला पहुंची थी. वहीं एथलेटिक्स खिलाड़ी व शिवहर लोकसभा चुनाव के जिला आईकॉन आवृत्ति कुमारी ने अपने परिजनों के साथ मतदान किया. डीएम पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय विभिन्न बूथों का निरीक्षण करते रहे.

फर्स्ट टाइम वोटर्स में खुशी: वही इस बार लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में पहली बार युवा मतदाता 18 वर्षीय प्रीति कुमारी ने अपने मत का प्रयोग किया और उन्होंने बताया कि हम विकास के नाम पर वोट किए हैं. पहली बार वोट देकर हमें बहुत गर्व और खुशी महसूस हो रही है.

लवली आनंद Vs रितु जायसवाल: शिवहर लोकसभा सीट पर इस बार बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं तो आरजेडी ने रितु जायसवाल को मैदान में उतारा है. दोनों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. जनता ने क्या फैसला लिया है इसका पता 4 जून को चलेगा.

इनकी किस्मत का भी फैसला: लवली और रितु के अलावा भी दो प्रत्याशी भी शिवहर में पूरा दमखम दिखा रहे हैं. इनमें AIMIM के राणा रंजीत सिंह और निर्दलीय अखिलेश्वर दास हैं. इन दोनों प्रत्याशियों के कारण शिवहर लोकसभा सीट की लड़ाई बेहद ही दिलचस्प हो गयी है.

इसे भी पढ़ें-

शिवहर में दोपहर 3 बजे तक 48.19 फीसदी वोटिंग, लवली आनंद और रितु जायसवाल में कड़ी टक्कर - VOTING IN SHEOHAR

बिहार में छठे चरण का चुनाव बेहद अहम, एक क्लिक में जानें कौन किस पर भारी - bihar Lok Sabha election Phase 6

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.