ETV Bharat / state

'मत पूछ मेरे मेहबूब सनम' शिल्पी राज और शिव कुमार बिक्कू का नया गाना रिलीज

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 3:55 PM IST

भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली सिंगर शिल्पी राज और नए सिंगर शिव कुमार बिक्कू का गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ रिलीज हो गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

मत पूछ मेरे मेहबूब सनम
मत पूछ मेरे मेहबूब सनम

पटनाः अपनी सुरील आवाज से सभों के दिलों में राज करने वाली सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj Shiv Kumar Bikku new Song Released) का नया भोजपुरी रोमांटिक गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ (Mat Poochh Mere Mehboob Sanam) आज रिलीज हो गया है. इस म्यूजिक वीडियो में एक्टर शिव कुमार बिक्कू के साथ सोना पांडेय की केमेस्ट्री खूब रंग ला रही है. इसका लिरिक्स डी एस धीरज का है और म्यूजिक रवि राज देवा का है.

इसे भी पढ़ें- खेसारी-अक्षरा का रोमांस देख हो जाएंगे 'पानी-पानी', सर्दी में होगा गरमी का एहसास

लोग खूब कर रहे हैं पसंद : ये गाना लोकप्रिय चैनल सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. गाने में शिल्पी के साथ नए सिंगर शिव कुमार बिक्कू ने प्ले बैक सिंगिंग किया है. इस गाने का टैग लाइन भी लोगों को लुभा रहा है, जो ‘हर प्रेमी गाए यह भोजपुरी रोमांटिक गीत " मत पूछ मेरे मेहबूब सनम" है.

सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीजः इस गाने के रिलीज के बाद सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी हमेशा नए प्रयोग के साथ भोजपुरी की ख्याति को बढ़ा रही है. अच्छे–अच्छे गाने लोगों के लिए लेकर आ रही है. अगर सारेगामा हम भोजपुरी पर खेसारीलाल यादव और पवन सिंह जैसे सिंगर की आवाज मिलेगी, तो भोजपुरी के नए गायकों को भी उनकी प्रतिभा के जगह मिल रही है. इससे न सिर्फ इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है, बल्कि दर्शकों को भी नया और अनूठा मनोरंजन मिल रहा है. इसलिए हम आगे भी एक से बढ़ कर एक खूबसूरत गाने लेकर आते रहेंगे.

"मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ हर वर्ग के युवाओं को पसंद आएगा. यह एक प्रेम गीत है और इसे हमने बेहद इंटरटैनिंग स्टाइल में बनाया गया है, जो अब सभों के समक्ष है. भोजपुरी के नए गायकों को भी उनकी प्रतिभा के जगह मिल रही है"- बद्रीनाथ झा, बिजनेस हेड, सारेगामा हम भोजपुरी

"गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ मेरे लिए खास है और मैं सारेगामा हम भोजपुरी का शुक्रिया भी करता हूं कि मुझे यह बेहतरीन मौका मिला"- शिव कुमार बिक्कू, सिंगर

'गाना शानदार और जानदार है' : वहीं, इस गाने को लेकर शिल्पी राज ने कहा कि गाना शानदार और जानदार है. यह गाना सभों को सुनना और देखना चाहिए, जो बेहद साफ सुथरा और मनोरंजक है. ऐसे गानों से ही हमारी इंडस्ट्री आगे बढ़ेगी. मुझे इसका पार्ट बन कर बहुत खुशी हो रही है. उम्मीद है भोजपुरी दर्शकों को भी यह गाना खूब पसंद आएगा.

इसे भी पढ़ें- रानी का बोल्ड अंदाज देख हो जाएंगे 'BOLD', हॉट अदाओं के आगे फेल हैं बॉलीवुड की एक्ट्रेस

Last Updated : Oct 7, 2022, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.