ETV Bharat / state

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल: शिया वक्फ बोर्ड गरीब हिंदू भूमिहीनों को देगी आवासीय जमीन

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 10:00 PM IST

राजधानी पटना शिया वक्फ बोर्ड ने गरीब हिंदू समुदाय के गरीब लोगों के लिए भी आवासीय जमीन देने का फैसला किया है. साल 2018 में भी 12 हिंदू परिवारों को जमीन दी थी.

पटना
पटना

पटना: नागरिकता कानून को लेकर एक तरफ पूरे देश में मुस्लिम समुदाय विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ राजधानी में शिया वक्फ बोर्ड ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश किया है. बोर्ड ने हिंदू समुदाय के गरीब लोगों को भी 5 धुर जमीन देने का फैसला किया है.

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद अली अजहर ने कहा कि हम धर्म के आधार पर लोगों को नहीं बांटते हैं. गरीब चाहे जिस भी धर्म के हो, उसके बेहतरी के लिए सोचना हमारा कर्तव्य है. इस साल पटना सिटी इलाके में कुल 47 लोगों को 5 धुर जमीन भूमिहीनों को दिया जाएगा. इसमें 47 में पांच ऐसे लोग हैं, जो हिंदू समुदाय से हैं. साथ ही स्कूल के लिए 5 बीघा जमीन दिया गया है, जहां 10% बच्चों की पढ़ाई फ्री में होगी.

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और प्रेम रंजन पटेल का बयान

ये भी पढ़ें: HC का आदेश- 30 दिनों में शराबबंदी में पकड़ी गईं गाड़ियों पर हो कार्रवाई

पिछले साल भी बांटी गई थी जमीन
शिया वक्फ बोर्ड के पहल को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि यह कदम स्वागत योग्य और सराहनीय है. ऐसे कार्य को सभी को अपनाना चाहिए. ऐसे कदम से समाज में सांप्रदायिक सौहार्द कायम होता है. वहीं, शिया वक्फ बोर्ड ने साल 2018 में भी राजधानी में 157 भूमिहीनों को जमीन दिया था. इनमें भी 157 में 12 हिंदू परिवार थे.

Intro:मानवता सबसे बड़ा धर्म है धर्म लोगों को जोड़ता है एक मिसाल राजधानी पटना में देखने को मिली जब शिया समुदाय के लोगों ने हिंदू समुदाय के गरीब लोगों के लिए चिंता की और भूमिहीन हिंदू समुदाय के लोगों को आवासीय जमीन उपलब्ध कराने का फैसला लिया ।


Body:एक और जहां धर्म के नाम पर लोग झगड़ते हैं और मतभेद पैदा करते हैं वही समाज में ऐसे लोग भी हैं जो सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हैं राजधानी पटना में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गरीब हिंदू समुदाय के लोगों के बेहतरी के लिए सोचा शिया वक्फ बोर्ड ने गरीब हिंदू समुदाय के लोगों को भी 5 धुर जमीन देने का फैसला लिया


Conclusion: शिया वक्फ बोर्ड ने साल 2018 में राजधानी पटना में 157 भूमिहीनों को जमीन दिया था 157 में 12 हिंदू समुदाय के लोग थे तमाम लोगों को 5 धुर जमीन दिया गया था ।
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद अली अजहर ने कहा कि हम धर्म के आधार पर लोगों को बांटते नहीं हैं गरीब चाहे जिस भी धर्म का हो उसके बेहतरी के लिए सूचना हमारा कर्तव्य है साल 2019 में राजधानी पटना सिटी इलाके में हम कुल 47 लोगों को 5 धुर जमीन भूमिहीनों को दे रहे हैं 47 में पांच ऐसे लोग हैं जो हिंदू समुदाय से हैं इसके अलावा संस्था की ओर से स्कूल के लिए 5 बीघा जमीन दिया गया है जहां 10% बच्चे फ्री पढ़ाई करते हैं।
शिया वक्फ बोर्ड के पहल की तारीफ हो रही है भाजपा ने बोर्ड के फैसले पर प्रसन्नता जताते हुए कहां है कि फैसला स्वागत योग्य है पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि ऐसे कदम से समाज में सांप्रदायिक सौहार्द कायम होता है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.