ETV Bharat / state

Panchayat Election 2021: पटना में सातवें चरण के लिए नामांकन शुरू, जानिए डेट के साथ पूरी डीटेल

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 2:28 PM IST

ेन
ेिन

बिहार पंचायत चुनाव के लिए सातवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जहां मुखिया, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और पांच पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

पटना: बिहार में पंचायत (Panchayat Election 2021) चुनाव की कवायद तेजी से आगे बढ़ती जा रही है. अब तक चार चरणों का मतदान हो चुका है. इसके साथ ही तीन चरण की मतगणना संपन्‍न हो चुकी है. वहीं, चौथे चरण की मतगणना शुक्रवार को की जानी है. वहीं, कई जगहों पर तो मुखिया प्रत्याशी भी चुन लिए गए हैं. इसी कड़ी में राजधानी पटना में सातवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें: गया में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है और छह चरण के नामांकन भी हो चुके हैं. वहीं, सातवें चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. पटना के प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भी पटना के पूर्वी क्षेत्र में स्थित पंचायत के लिए सभी पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. पंचायत से प्रत्याशी नामांकन के लिए केंद्र पहुंच रहे हैं. जहां नकटा, पुनडीह, सोनवां, महुली, मरची और फतेहपुर से प्रत्याशी अपना नामांकन करा रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: कचरा और बजबजाती नालियों के बीच बना दिया मतदान केंद्र, लोगों में आक्रोश

'मेरे प्रखंड में सातवें चरण में मतदान होगा. यहां कुल 7 पंचायत है. जहां नामांकन प्रक्रिया चल रहा है. जिला परिषद का नॉमिनेशन पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में किया जा रहा है. नामांकन प्रक्रिया होने के साथ ही सभी का कंप्यूटराइज ऑनलाइन रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया जाता है और तमाम कोरोना के गाइडलाइन का पालन भी कराया जा रहा है.' -सुबोध कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी प्रखंड पंचायत पदाधिकारी

बता दें कि इसके लिए 18 अक्टूबर को ही अधिसूचना जारी की गई थी. 19 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई जोकि कि 25 तारीख तक अंतिम डेट है. इसके साथ ही 28 तारीख तक स्कूटनी की प्रक्रिया की जाएगी और 30 तारीख को नाम वापसी की तिथि रखी गई है. इसके साथ ही 15 नवंबर को वोटिंग प्रक्रिया होगी.

प्रथम चरण

मतदान कार्यक्रम तिथि

सूचना का प्रकाशन 01.09.21

नामांकन प्रारंभ 02.09.21

अंतिम तिथि 08.09.21

संवीक्षा की अंतिम तिथि 11.09.21

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 13.09.21

प्रतीक आवंटन की तिथि 13.09.21

मतदान की तिथि 24.09.21

मतगणना की तिथि 26-27.09.21

दूसरा चरण

मतदान कार्यक्रम तिथि

सूचना का प्रकाशन 06.09.21

नामांकन प्रारंभ 07.09.21

अंतिम तिथि 13.09.21

संवीक्षा की अंतिम तिथि 16.09.21

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 18.09.21

प्रतीक आवंटन की तिथि 18.09.21

मतदान की तिथि 29.09.21

मतगणना की तिथि 01-02.10.21

तीसरा चरण

मतदान कार्यक्रम तिथि

सूचना का प्रकाशन 15.09.21

नामांकन प्रारंभ 16.09.21

अंतिम तिथि 22.09.21

संवीक्षा की अंतिम तिथि 25.09.21

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 27.09.21

प्रतीक आवंटन की तिथि 27.09.21

मतदान की तिथि 06.10.21

मतगणना की तिथि 10-11.10.21

चौथा चरण

मतदान कार्यक्रम तिथि

सूचना का प्रकाशन 24.09.21

नामांकन प्रारंभ 25.09.21

अंतिम तिथि 01.10.21

संवीक्षा की अंतिम तिथि 04.10.21

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 06.10.21

प्रतीक आवंटन की तिथि 06.10.21

मतदान की तिथि 20.10.21

मतगणना की तिथि 22-23.10.21

पांचवा चरण

मतदान कार्यक्रम तिथि

सूचना का प्रकाशन 29.09.21

नामांकन प्रारंभ 30.09.21

अंतिम तिथि 06.10.21

संवीक्षा की अंतिम तिथि 09.10.21

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 11.10.21

प्रतीक आवंटन की तिथि 11.10.21

मतदान की तिथि 24.10.21

मतगणना की तिथि 26-27.10.21

छठा चरण

मतदान कार्यक्रम तिथि

सूचना का प्रकाशन 04.10.21

नामांकन प्रारंभ 05.10.21

अंतिम तिथि 11.10.21

संवीक्षा की अंतिम तिथि 16.10.21

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 18.10.21

प्रतीक आवंटन की तिथि 18.10.21

मतदान की तिथि 03.11.21

मतगणना की तिथि 13-14.11.21

सातवां चरण

मतदान कार्यक्रम तिथि

सूचना का प्रकाशन 18.10.21

नामांकन प्रारंभ 19.10.21

अंतिम तिथि 25.10.21

संवीक्षा की अंतिम तिथि 28.10.21

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30.10.21

प्रतीक आवंटन की तिथि 30.10.21

मतदान की तिथि 15.11.21

मतगणना की तिथि 17-18.11.21

आठवां चरण

मतदान कार्यक्रम तिथि

सूचना का प्रकाशन 20.10.21

नामांकन प्रारंभ 21.10.21

अंतिम तिथि 27.10.21

संवीक्षा की अंतिम तिथि 30.10.21

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 01.11.21

प्रतीक आवंटन की तिथि 01.11.21

मतदान की तिथि 24.11.21

मतगणना की तिथि 26-27.11.21

नौवां चरण

मतदान कार्यक्रम तिथि

सूचना का प्रकाशन 22.10.21

नामांकन प्रारंभ 23.10.21

अंतिम तिथि 29.10.21

संवीक्षा की अंतिम तिथि 01.11.21

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 03.11.21

प्रतीक आवंटन की तिथि 03.11.21

मतदान की तिथि 29.11.21

मतगणना की तिथि 01-02.12.21

दसवां चरण

मतदान कार्यक्रम तिथि

सूचना का प्रकाशन 25.10.21

नामांकन प्रारंभ 26.10.21

अंतिम तिथि 01.11.21

संवीक्षा की अंतिम तिथि 05.11.21

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 08.11.21

प्रतीक आवंटन की तिथि 08.11.21

मतदान की तिथि 08.12.21

मतगणना की तिथि 10-11.12.21

ग्यारहवां चरण

मतदान कार्यक्रम तिथि

सूचना का प्रकाशन 17.11.21

नामांकन प्रारंभ 18.11.21

अंतिम तिथि 24.11.21

संवीक्षा की अंतिम तिथि 27.11.21

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 29.11.21

प्रतीक आवंटन की तिथि 29.11.21

मतदान की तिथि 12.12.21

मतगणना की तिथि 14-15.12.21

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.