ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: कचरा और बजबजाती नालियों के बीच बना दिया मतदान केंद्र, लोगों में आक्रोश

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 7:31 AM IST

मसौढ़ी में तीन नवंबर को छठे चरण में मतदान होना है. इलाके में कई ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर आने जाने के लिए सुगम व्यवस्था नहीं है. वहीं कई जगहों पर मतदान केंद्र के आगे नाला बह रहा है. हालांकि प्रशासन इसे समय रहते ठीक करने का आश्वसन दे रहा है.

मसौढ़ी में पंचायत चुनाव
मसौढ़ी में पंचायत चुनाव

पटना (मसौढ़ी): बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. चार चरणों का मतदान समाप्त हो गया है. अगले चरण के लिए तैयारियां चल रही हैं. मसौढ़ी प्रखंड (Masaurhi Block) में छठे चरण में मतदान होना है. मसौढ़ी के अति संवेदनशील इलाका भगवानगंज (Bhagwanganj) में कृषि परामर्श भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां मतदान केंद्र के आगे से नाला बह रहा है. जिससे दुर्गंध आ रही है. इसको लेकर यहां के मतदाताओं में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें:गया में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मसौढी प्रखंड में छठे चरण में चुनाव होना है. यहां आगामी तीन नवंबर को मतदान होगा. इस बार के पंचायत चुनाव में कई गांव में बनाये गये मतदान केंद को लेकर स्थानीय मतदाताओं में काफी आक्रोश दिख रहा है. कहीं नारकीय जगह वाले भवन में बूथ बनाये गये हैं, तो कहीं आने जाने का रास्ता ही नहीं है, वहां मतदान केंद्र बना दिए गए हैं. इसके अलावा और भी सरकारी भवन होने के बावजूद इसे गंभीरता से नहीं लेने पर मतदाताओं में काफी रोष है.

देखें वीडियो

ऐसा ही एक मामला भगवानगंज के बूथ संख्या 72 का है. जो कृषि भवन में बनाया गया है. जिसकी स्थिति बेहद नारकीय है. चारों तरफ कूड़ा-कचरा और आसपास बजबजाती नालियां वाली जगह को मतदान केंद्र बनाया गया है. जबकि इसके बगल में आंगनबाड़ी और सामुदायिक भवन भी है. जहां काफी सुगम रास्ता और साफ सुथरा जगह है. लेकिन इसके बाद भी बजबजाती नालियों के बीच नारकीय जगह वाली कृषि भवन जो वर्षों से किसी काम में प्रयोग में नहीं आता है. उसे मतदान केंद बनाया गया है. जिसको लेकर स्थानीय मतदाताओं में खासकर महिलाओं के बीच आक्रोश है. हालांकि निर्वाची पदाधिकारी अमरेश कुमार ने समय रहते सब कुछ ठीक करने का आश्वासन दिया है.



ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव के चौथे चरण में हुई 58.65 प्रतिशत वोटिंग, वैशाली में हुई गोलीबारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.