पटना: बिहार में जाति आधारित गणना का दूसरा चरण (Second phase of caste census in Bihar) आज शनिवार से शुरू होने जा रहा है. जाति आधारित गणना का दूसरा चरण 1 महीने तक चलेगा. सरकार समाज में विभिन्न प्रकार की जातियों और उनकी संख्या, विभिन्न जातियों का सामाजिक और आर्थिक हैसियत के आकलन के लिए यह जाति आधारित गणना का कार्य कर रही है. जाति आधारित गणना के दूसरे चरण को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए कई राउंड प्रगणकों, पर्यवेक्षकों, और इस कार्य में लगे कर्मियों का प्रशिक्षण कराया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Code: बिहार में सभी जातियों का कोड तय, नंबर से पता चलेगा कौन किस जाति का
घोषणा पत्र पर हस्ताक्षरः जाति आधारित गणना के दूसरे चरण में विभिन्न जातियों और उनकी उप जातियों के लिए अलग-अलग कोड का निर्धारण भी किया गया है. जाति गणना के क्रम में लोगों से 17 सवाल पूछे जाएंगे जिसमें 15 सवालों के लिए कोड निर्धारित किया गया है. जब गणना कर्मी इन 17 सवालों के जवाब भर देंगे उसके बाद परिवार के प्रधान का घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा. घोषणा पत्र में लिखा होगा कि - मैं घोषणा करता/करती हूं कि मेरे द्वारा पूरे परिवार के संबंध में जो सूचना दी गई है वह मेरे जानकारी और विश्वास में सत्य है और इसमें से किसी सदस्य की गणना अन्यत्र नहीं करायी गई है.
"गणना कार्य में प्रत्येक निवासी सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है, इसलिए प्रत्येक निवासी से पूरे आदर और सम्मान से सवाल पूछे जाएंगे. उनके पूर्ण सहयोग पर ही गणना कार्य की सफलता निर्भर है. उन्होंने गणना कर्मियों को निर्देशित किया है कि सूचनाओं का प्रवाह त्वरित एवं सुगम होना चाहिए और आवश्यकतानुसार व्हाट्सऐप ग्रुप का निर्माण कर सहजता व सतर्कता से कार्य करें"- डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, डीएम, पटना
5 स्तरों पर डेटा की जांच: पटना जिले की बात करें तो जिले में 16467 गणना कर्मियों को 15 अप्रैल से 15 मई तक 7352729 लोगों की गणना करनी है. इसमें 12831 प्रगणक हैं और 10% यानी कि 1283 सुरक्षित के साथ प्रगणकों की कुल संख्या 14814 है. पर्यवेक्षकों की संख्या 2129 है और 10% सुरक्षित यानी कि 214 के साथ कुल पर्यवेक्षकों की संख्या 2353 है. एक व्यक्ति की गणना एक ही स्थान से होगी और यदि कोई व्यक्ति दो स्थानों पर रहता है तो उससे पूछ कर उसकी एक जगह से ही गणना की जाएगी ताकि कोई दोहरा होगा तो पोर्टल पर उसे पकड़ लिया जाए. 5 स्तरों पर डेटा की जांच भी की जाएगी.