ETV Bharat / state

बिहार में गर्मियों की छुट्टी के बाद कल से खुलेंगे स्कूल, लेकिन 30 जून तक सुबह 6:30 से होगा संचालन

प्रदेश में कल से स्कूल खुल (Schools Open in Bihar) जाएंगे लेकिन गर्मी का मिजाज देखते हुए स्कूलों को मॉर्निंग शिफ्ट में चलाने का निर्णय किया गया है. फिलहाल 15 जून से लेकर 30 जून तक स्कूल सुबह 6.30 बजे से 10.45 बजे तक चलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में खुलेंगे स्कूल
पटना में खुलेंगे स्कूल
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 10:14 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 11:06 PM IST

पटना: गर्मी की छुट्टियों के कारण बंद पड़े राज्य के स्कूल कल बुधवार यानी 15 जून से खुल जाएंगे. डीइओ की तरफ से इस संबंध आदेश जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक 15 जून से 30 जून तक स्कूल का संचालन सुबह 6.30 बजे से 10.45 तक संचालित किया (School Classes In Morning Shift) जाएगा. आदेश में यह भी कहा गया है मध्यान्ह भोजन छुट्टी के बाद यानी 10.45 बजे से बच्चों को दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बिहार में मानसून ने दी दस्तक, जानें कहां-कहां हो रही झमाझम बारिश

DEO ने जारी किया आदेश: पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार (DEO Amit Kumar) ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 15 जून को स्कूल खुलने के बाद इस महीने तक यानी 30 जून तक स्कूलों का संचालन सुबह 6:30 से 10:45 तक संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के संबंध में भी निर्देशित किया गया है. जिसके अनुसार बच्चों को छुट्टी के बाद मध्यान्ह भोजन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बेतिया में गर्मी की छुट्टियों में भी चल रही थी क्लास, DPS स्कूल का छप्पर गिरने से दर्जनों बच्चे घायल

भीषण गर्मी के चलते मॉर्निंग शिफ्ट: प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी (Weather Update of Bihar) पड़ रही है. इसी के मद्देनजर स्कूलों का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में चलाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि बिहार के करीब सभी जिलों में भीषण गर्मी के कारण शिक्षा विभाग ने एहतियात के तौर पर प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 23 मई से लेकर 14 जून तक गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: गर्मी की छुट्टियों के कारण बंद पड़े राज्य के स्कूल कल बुधवार यानी 15 जून से खुल जाएंगे. डीइओ की तरफ से इस संबंध आदेश जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक 15 जून से 30 जून तक स्कूल का संचालन सुबह 6.30 बजे से 10.45 तक संचालित किया (School Classes In Morning Shift) जाएगा. आदेश में यह भी कहा गया है मध्यान्ह भोजन छुट्टी के बाद यानी 10.45 बजे से बच्चों को दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बिहार में मानसून ने दी दस्तक, जानें कहां-कहां हो रही झमाझम बारिश

DEO ने जारी किया आदेश: पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार (DEO Amit Kumar) ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 15 जून को स्कूल खुलने के बाद इस महीने तक यानी 30 जून तक स्कूलों का संचालन सुबह 6:30 से 10:45 तक संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के संबंध में भी निर्देशित किया गया है. जिसके अनुसार बच्चों को छुट्टी के बाद मध्यान्ह भोजन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बेतिया में गर्मी की छुट्टियों में भी चल रही थी क्लास, DPS स्कूल का छप्पर गिरने से दर्जनों बच्चे घायल

भीषण गर्मी के चलते मॉर्निंग शिफ्ट: प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी (Weather Update of Bihar) पड़ रही है. इसी के मद्देनजर स्कूलों का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में चलाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि बिहार के करीब सभी जिलों में भीषण गर्मी के कारण शिक्षा विभाग ने एहतियात के तौर पर प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 23 मई से लेकर 14 जून तक गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 14, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.