ETV Bharat / state

मार्शल आर्ट को लेकर दिख रहा उत्साह, पटना की बेटियां बहा रहीं हैं पसीना

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 8:52 PM IST

Patna News मसौढ़ी में बेटियां इन दिनों आत्मरक्षा के लिये मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं. राजधानी के कस्तूरबा आवासीय (Kasturba Residential School) विद्यालय में बच्चियों को मार्सल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग

आत्मरक्षा के लिये सीख रही हैं कराटे

पटना : राजधानी पटना की बेटियों में इन दिनों सबसे ज्यादा आत्मरक्षा ( Self Defense ) के गुर सीखने की ललक देखने को मिल रही है. आत्मरक्षा के लिये बेटियां मार्शल आर्ट कराटे सीख रहे हैं. पटना के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के तहत उन बेटियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. वह हर मुसीबत में अपने आप को डटकर मुकाबला करेगी. यह 36 दिनों तक प्रशिक्षण चलेगा.


ये भी पढ़ें: Patna University: पांच साल बाद होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा, EWS आरक्षण लागू करने की मांग

डटकर मुकाबला करेंगी बेटियां: हम होंगे कामयाब के नारों के साथ अपने दिल में जोश और जुनून के साथ कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की बेटियां इन दिनों कराटे का परीक्षण ले रही है. बेटियां हर मुसीबत में अपने आप को डटकर मुकाबला करेगी. आए दिन हो रहे समाज में बदलते परिवेश में लफंगों और मनचलों से परेशान उन लड़कियों के लिए सरकार ने स्कूलों में कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मरक्षा के गुर सीख रहीं हैं.

बेटियां मार्शल आर्ट कराटे सीख रहीं हैं
बेटियां मार्शल आर्ट कराटे सीख रहीं हैं

25 लड़कियां सीख रहीं हैं कराटे: पटना के मसौढ़ी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय तकरीबन पचासी लड़कियां कराटे का प्रशिक्षण ले रही है. कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में ग्रामीण परिवेश में रहने वाली बेटियां अब कराटे अपनी हर मुसीबतों के लिए अपने को अब मजबूत करेगी. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बेटियां कोमल, सुजाता, सावित्री, मुस्कान, रिमझिम आदि लोगों ने कहा कि हम होंगे कामयाब अब अबला नहीं बनेंगे. सबला हम किसी पर बोझ नहीं है. हर मुसीबतों से डटकर लड़ें.

लड़कियों में दिख रहा है जोश: पटना में लड़कियां कराटे प्रशिक्षण में भाग लेती है. एक साथ बूसू, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, जूडो-कराटे तथा योगा की प्रतियोगिता देखने को मिलती है. इन सभी प्रतिभागी छात्राओं में तमाम हुनर है. जो विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.