ETV Bharat / state

'नीतीश राम के वंशज और लालू कृष्ण के वंशज, दोनों को जाना चाहिए अयोध्या', बिहार BJP अध्यक्ष का बयान

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2024, 1:59 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 2:06 PM IST

Samrat Chaudhary: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश में राजनीति भी खूब हो रही है. निमंत्रण के सवाल पर कई पार्टियां बीजेपी को घेर भी रहीं हैं. इस बीच बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर सीएम नीतीश और लालू यादव को आमंत्रण आता है तो उन्हें जरूर जाना चाहिए.

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

पटनाः आगामी 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. देश के तमाम बड़े नेताओं और व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है. पटना में इसे लेकर मीडिया ने जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से पूछा कि क्या सीएम नीतीश और लालू यादव को आमंत्रण मिलता है, तो कार्यक्रम में जाना चाहिए तो उन्होंने कहा कि जरूर जाना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार जी राम के वंशज हैं और लालू प्रसाद यादव कृष्ण के वंशज हैं, तो राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है उन्हें जरूर वहां जाना चाहिए.

"उन्हें जरूर वहां जाना चाहिए. हम तो कहेंगे कि एक बार राम मंदिर के इस कार्यक्रम में वह लोग शामिल हों जाए पूरी तरह से वह शुद्ध हो जाएंगे. हम तो सभी पार्टियों और सभी नेताओं से आग्रह करेंगे कि वह राम मंदिर के इस समारोह में शामिल हों. उन्हें भी फायदा होगा मन की शांति मिलेगी. विपक्षी दल के नेता जो प्रभु श्री राम को लेकर बोल रहे हैं, उन्हें भी मन की शांति मिलेगी"- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

'वो भी राम के पूर्वज हैं': वहीं, आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के बरुद्दीन अजमल के बयान कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के समय मुसलमान यात्रा ना करें, इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के मुगल लुटेरे आए उन्हें भी अपनाया गया. अंग्रेज आए उन्हें भी सम्मान मिला. सनातन की परंपरा रही है कि हम सभी का सम्मान करते हैं और 400 साल बाद राम मंदिर बन रहा है, वहां सभी का स्वागत है. उन्हें समझना चाहिए की वो भी राम के पूर्वज हैं.

ईडी हमला पर कही ये बातः वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि बिहार में भी क्या ईडी पर हमला हो सकता है, ऐसी बीजेपी को शंका है क्या तो उन्होंने कहा कि लालू यादव भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. अपराध के प्रतीक हैं और गुंडा राज के प्रतीक हैं बिहार का क्या हाल है, आप लोग देख ही रहे हैं. जो हालात हैं ईडी पर यहां भी हमला हो ही सकता है, इसमें कोई शक कहां है?

ये भी पढ़ेंः

ट्रस्ट लालू-नीतीश को भी भेजेगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पाकर गदगद हुए गुरु रहमान, बोले- 'मेरे लिए बड़ी उपलब्धि'

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव; 22 जनवरी को होटलों में एंट्री के लिए दिखाना होगा आमंत्रण पत्र

Last Updated :Jan 7, 2024, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.