ETV Bharat / bharat

देखिए भव्य राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें, गोपुरम के लिए जमीन लेने की प्रक्रिया तेज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 3:31 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. भूतल का काम पूरा होने के बाद अब प्रथम तल की छत डालने की तैयारी चल रही है. देखिए राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें.

अयोध्या
अयोध्या

अयोध्या: राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे भव्य राम मंदिर निर्माण की दिशा में निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है. भूतल पर निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद अब मंदिर के प्रथम तल पर छत डालने की तैयारी है. मंदिर के प्रथम तल पर छत डालने से पहले स्तंभ खड़े करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. फर्स्ट फ्लोर पर सभी खंभे खड़े हो गए हैं. अब इन खंभों को आधार बनाकर उनके ऊपर छत डालने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि मंदिर निर्माण के साथ ही श्रद्धालुओं के चलने के लिए परिक्रमा पथ और परकोटे का निर्माण कार्य भी तेज गति से चल रहा है.

राम मंदिर में लग रहे संगमरमर पर नक्काशी का काम
राम मंदिर में लग रहे संगमरमर पर नक्काशी का काम

ग्राउंड फ्लोर पर पूरे हो चुके निर्माण कार्य के बाद अब मंदिर परिसर के अंदर संगमरमर पर नक्काशी का कार्य किया जा रहा है. गर्भग्रह के अंदर राजस्थान से आए विशेष कामगारों के द्वारा दीवारों पर और चारों तरफ सुंदर आकृतियां उकेरी जा रही हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा जारी की गई तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि मंदिर परिसर के अंदर कितनी भव्य नक्काशी की गई है.

राम मंदिर में सुंदर आकृतियां
राम मंदिर में सुंदर आकृतियां

इस भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को इस मंदिर की भव्यता के दर्शन होंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, भूतल पर फिनिशिंग का काम लगातार चल रहा है. इसके अतिरिक्त प्रथम तल पर भी निर्माण कार्य बेहद तीव्र गति से चल रहा है. सब कुछ सुंदर ढंग से समय के अनुसार हो रहा है, कहीं कोई अवरोध नहीं है.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्रगति तेज
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्रगति तेज

मंदिर के गोपुरम जिसे आम बोलचाल की भाषा में प्रवेश द्वार निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया और तेज हो गई है. मंदिर मार्ग पर प्रवेश करने के लिए गोपुरम का निर्माण होना है. इसके लिए ट्रस्ट के सदस्य परिसर के आसपास स्थित मकान और मंदिरों के स्वामियों से जमीन लेने के लिए बातचीत कर रहे हैं. वहीं, परकोटे के निर्माण की बात की जाए तो सतह से 15 मीटर ऊपर तक परकोटे की दीवार पहुंच चुकी है. परकोटे की दीवारों पर भी सुंदर नक्काशी की जा रही है. इसके अलावा देवी-देवताओं की प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं. वहीं, परकोटे के मध्य में रामलला विराजमान होंगे.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में 13 किमी लंबे रामपथ को श्रीराम हेरिटेज वॉक के रूप में विकसित करेगी योगी सरकार

यह भी पढ़ें: अयोध्या रामलला को शुभकामनाएं देने जाएगा लखनऊ से विशेष रथ, पैदल पूरी होगी यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.