नवरात्र के पहले दिन साधुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, दंडवत करते पहुंचे बड़ी पटनदेवी शक्तिपीठ

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 9:50 AM IST

नवरात्र का पहला दिन

आज शारदीय नवरात्र का पहला दिन है. पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है. पटना के गंगा घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. साधु की एक टोली गंगा में स्नान के बाद दंडवत करते हुए बड़ी पटन देवी शक्तिपीठ पहुंची. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: राजधानी पटना (Patna) सहित देशभर में शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) की शुरुआत हो गयी है. नवरात्र के आगमन होते ही श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. पटना में नवरात्र के पहले दिन सभी देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में मां दुर्गा की पूजा शुरू हो चुकी है. वहीं दूर-दराज से आये साधुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर माता के दर्शन के लिये दंडवत करते हुए बड़ी पटनदेवी शक्तिपीठ पहुंचे.

ये भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2021 : जानिए पहले दिन कैसे करें मां शैलपुत्री की पूजा

दुर्गा पूजा के पहले दिन कलश स्थापना के साथ माता शैलपुत्री का पूजन सभी देवी मंदिर और पूजा पंडालों में शुरू हो चुका है. इधर पटना के भद्रघाट पर सुबह से ही दूर-दराज से आये साधुओं की भीड़ दिखी. काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करने के बाद वहां पर पूजा-अर्चना की. जिसके बाद मां दुर्गा के दर्शन के लिये दंडवत करते हुए भद्रघाट से बड़ी पटन देवी शक्तिपीठ पहुंचे.

देखें वीडियो

साधुओं ने बताया कि नवरात्र में शक्ति की पूजा होती है. सभी श्रद्धालु अपने-अपने तरीके से पूजा करते हैं. साधुओं ने कहा कि माता के प्रति हम लोगों की अटूट आस्था और विश्वास है. सभी साधु नौ दिनों तक गंगा में स्नान कर दंडवत करते हुए शक्तिपीठ जाएंगे और माता की पूजा करेंगे. बता दें कि दुर्गा पूजा के पहले दिन सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनावों और दुर्गा पूजा को लेकर एसडीओ के नेतृत्व में सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च

ये भी पढ़ें:दुर्गा पूजा में मेला घूमना है तो साथ रखना होगा वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र, वर्ना No Entry

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.