खुशखबरी: पटना NIT में होगी MCA की पढ़ाई, जानें कब से शुरू हो रही है काउंसलिंग

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 3:52 PM IST

पटना NIT में पहली बार MCA की होगी पढ़ाई

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना में एमसीए की पढ़ाई शुरू हो रही है. एनआईटी पटना से एमसीए (MCA) करने के लिए काफी संख्या में छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसकी संख्या कितनी है यह पूरी एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही बताया जा सकता है.

पटना: राजधानी में पहली बार एनआईटी पटना (National Institute of Technology Patna) में एमसीए (MCA) की पढ़ाई शुरू हो रही है. इस साल से नए शैक्षणिक सत्र से एमसीए की पढ़ाई एनआईटी में शुरू हो रही है और इसको लेकर काउंसलिंग की प्रक्रिया गुरुवार 7 अक्टूबर से शुरू हो रही है. एनआईटी पटना (NIT Patna) में एमसीए के कुल 80 सीट हैं जिनमें 40 सेल्फ फाइनेंस और 40 रेगुलर कोर्स के लिए हैं.

ये भी पढ़ें- पटनाः शराब के नशे में LJP नेता समेत चार लोग गिरफ्तार

अशोक राजपथ पर स्थित एनआईटी पटना के असिस्टेंट रजिस्ट्रार कम पीआरओ जेपी शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया लेवल पर एमसीए में दाखिले के लिए इस बार NIMCET का एग्जाम कंडक्ट हुआ है और इसके मार्क्स के आधार पर पटना एनआईटी में एमसीए कोर्स के लिए छात्रों का दाखिला होगा. यह कोर्स 2 साल का होगा और इसके लिए कॉलेज में प्रोफेसर की उपलब्धता भी हो गई है.

देखें वीडियो.

'पटना एनआईटी में 80 सीट पर एमसीए में दाखिला लिया जाएगा जिसमें 40 रेगुलर कोर्स के लिए होंगे और 40 सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए होंगे. रेगुलर कोर्स में एमसीए के लिए छात्रों को प्रति सेमेस्टर 50,000 रुपये लगेंगे और सेल्फ फाइनेंस के कोर्स के लिए छात्रों को प्रति सेमेस्टर 1.25 लाख रुपए लगेंगे.' : जेपी शर्मा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार कम पीआरओ

ये भी पढ़ें- 'हेलीकॉप्टर' से हवा में उड़ जाएंगे NDA उम्मीदवार... उपचुनाव में भी नीतीश का खेल बिगाड़ेंगे चिराग!

जेपी शर्मा ने बताया कि सेल्फ फाइनेंस के तहत कोर्स करने में कोर्स का जो फीस होता है. वह पूरा फीस लगता है जबकि रेगुलर में सरकार की तरफ से छात्रों को सब्सिडी मिलती है. बताते चलें कि नीमसेट की परीक्षा में बेहतरीन रैंक लाने वाले ही रेगुलर कोर्स में दाखिला ले पाते हैं. असिस्टेंट रजिस्ट्रार जेपी शर्मा ने बताया कि गुरुवार 7 अक्टूबर से कॉलेज में एमसीए के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

इसके लिए छात्रों को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि एनआईटी पटना से एमसीए करने के लिए काफी संख्या में छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसकी संख्या कितनी है यह पूरी एडमिशन प्रक्रिया होने के बाद ही बताया जा सकता है. उन्होंने बताया कि बिहार के छात्रों को पटना एनआईटी में एमसीए की पढ़ाई शुरू होने से काफी फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- गांव की सरकार बनाने चले पुलिसवाले... शहर में अपराधी हुए बेकाबू

ये भी पढ़ें- प्रमंडलीय आयुक्त ने स्कूलों को दिया निर्देश, छुट्टी के समय छात्र-छात्राओं की भीड़ करें रेगुलेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.