ETV Bharat / state

LPG Cylinder Price: 'बढ़ा 700 और LPG के दाम घटे मात्र 200 रुपये', राजद ने मोदी सरकार पर कसा तंज

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 8:56 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 9:57 PM IST

केंद्र सरकार ने घरेलू गैस की कीमत 200 रुपये घटा दी है. इसको लेकर अब बिहार में सियासत तेज हो गई है. राजद ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार सिलेंडर के दाम सात सौ रुपये बढ़ाकर मात्र दो सौ रुपए घटने का फार्मूला समझ से परे है. राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि मोदी सरकार का यह चुनावी स्टंट है. पढ़ें पूरी खबर

एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटने पर बिहार में सियासत
एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटने पर बिहार में सियासत

एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटने पर बिहार में सियासत

पटना: राजधानी पटना में राजद ने केंद्र सरकार के फैसले पर तंज कसा है. दरअसल नरेंद्र मोदी सरकार ने त्योहार के समय पर रसोई गैस के दामों में कमी की है. केंद्र सरकार ने मंहगाई से परेशान जनता को बड़ी राहत देते हुए उज्ज्वला योजना वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती की है. इसे लेकर राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने हमला किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिलेंडर के दाम सात सौ रुपये बढ़ाकर दो सौ रुपए घटना का फार्मूला समझ से परे है.

ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता

"यह चुनावी स्टंट है. लोक लुभावने वायदे हैं. वैसे एक बात आप समझ लीजिए कि इससे भारतीय जनता पार्टी को फिलहाल कोई फायदा होने वाला नहीं है. महंगाई से देश की जनता पूरी तरह से त्रस्त है. जिस तरह से यह महंगाई बढ़ा रहे हैं. उसे बहुत कम घटा रही है. महंगाई बढ़ाते हैं ज्यादा और घटाते हैं कम. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जनता सब कुछ जानती है और जनता इनकी झांसे में नहीं आने वाली है." -एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता

मोदी सरकार का चुनावी स्टंट: राजद के प्रवक्ता है एजाज अहमद ने कहा कि चुनावी मौसम आ रहा है और उसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह लोक लुभावना कार्य किया है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि जब से विपक्षी एकता का इंडिया गठबंधन बना है. तब से हम लोग लगातार महंगाई को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. उसकी का नतीजा है कि आज 200 रुपये सिलेंडर का कीमत कम की गई है. लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है.

आम लोगों को कोई फायदा नहीं: उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 200 रुपये घटाने से आम लोगों को कहीं से कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि भारत ही ऐसा देश है जहां पर खाने-पीने की वस्तु पर भी जीएसटी लगाए जा रहे हैं. जबकि सरकार पहले कहा था कि खाने-पीने के वस्तु पर जीएसटी नहीं लिया जाएगा. लेकिन खाने-पीने की वस्तु पर 5 से लेकर 12 फीसदी तक जीएसटी लगाया है और जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है. क्योंकि सरकार के साथ जो पूंजीपति है उसको फायदा पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है.

Last Updated : Aug 29, 2023, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.