JDU के साथ नजदीकियां बढ़ाने को बेचैन RJD! क्या कर पाएगी सियासी 'खेला'?

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 6:10 AM IST

Updated : Jan 9, 2022, 10:45 AM IST

nitish tejashwi

जातीय जनगणना और 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा' के मुद्दे पर जदयू और बीजेपी के बीच मतभेद है. लेकिन जदयू और आरजेडी के सुर इन मुद्दों पर मिल रहे हैं. लिहाजा अब इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. आरजेडी ने तो नीतीश कुमार को सहयोग करने का खुला ऑफर (Tejashwi Yadav Offer to Cm Nitish) भी दे दिया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पटना: बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी जातिगत जनगणना (Caste Census in Bihar) के जरिए सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) से नजदीकियां बढ़ाने में जुटी है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD state president Jagdanand Singh) ने जदयू को इस मामले में साथ देने का वादा कर, साथ आने का 'खुला ऑफर' दे दिया है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी का विस्फोटक INTERVIEW: 'हम नीतीश के साथ हैं, लेकिन उनमें हिम्मत नहीं है'

आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी दावा कर रहे हैं कि खरमास के बाद यानी 14 जनवरी के बाद बिहार की सियासत में 'खेला होना' तय है. ऐसे में अब सबकी नजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आ टिकी है. आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी नीतीश कुमार को ऑफर दिया है.

"व्यक्तिगत तौर पर उन्हें खुशी होगी कि नीतीश बीजेपी का साथ छोड़कर चले आएं. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि तेजस्वी यादव ने उन्हें सदन के बाहर और सदन के अंदर साथ देने की गारंटी दी है." - शिवानंद तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आरजेडी

ये भी पढ़ें: नीतीश पर शिवानंद तिवारी ने चलाया शब्दबाण- 'गांधी के खिलाफ गालियां सुनकर कैसे चुप रहते हैं सीएम'

शिवानंद तिवारी कहते हैं कि जातिगत जनगणना कोई आज का मुद्दा नहीं है. लालू प्रसाद, शरद यादव और मुलायम सिंह यादव पहले भी इस मुद्दे को उठाते रहे हैं. उस समय में नीतीश कुमार इनके साथ जातिगत जनगणना के पैरोकार रहे थे. नीतीश आज भी विभिन्न मंचों से यह कह चुके हैं कि जातिगत जनगणना देशहित में है. ऐसे में वे बिहार के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल भी चुके हैं. अब अगर वे भाजपा की नाराजगी के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो यह देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें: BJP ने कर दिया साफ.. JDU का एजेंडा है जातीय जनगणना.. हम नहीं हैं साथ

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह गुरुवार को स्पष्ट कर चुके हैं कि बिहार के हित में लिए गए फैसलों पर आरजेडी जदयू के साथ है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर नीतीश के साथ आरजेडी खड़ा रहेगा, लेकिन नीतीश के सहयोगी दल जनगणना पर अलग राय रख रहे हैं, जो मंत्री नीतीश कुमार की नीति का समर्थन नहीं करते, उसे हटा देना चाहिए, यह मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में है. बिहार के हित की बात जहां भी होगी, वहां उनकी पार्टी नीतीश के साथ खड़ी रहेगी.

ये भी पढ़ें: RJD का नीतीश कुमार को खुला ऑफर, 'BJP को छोड़िए.. जातीय जनगणना पर हम देंगे साथ'

इधर, आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी दावा करते हुए कहते हैं कि खरमास के बाद बिहार की सियासत में खेला होना तय है. आरजेडी के इन नेताओं के बयानों को गौर से देखा जाए तो माना जा रहा है कि जातिगत जनगणना में भाजपा और जदयू को आमने-सामने देख आरजेडी ने इसका सियासी फायदा उठाना शुरू कर दिया है.

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी नेता जगदानंद के सिंह के दिए गए ऑफर के लिए धनयवाद अवश्य दिया है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि अभी भाजपा राज्य में जातिगत जनगणना के मसले पर विचार करेगी.

आरजेडी द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से ही नीतीश सरकार के गिरने का दावा किया जाता रहा है. पिछले साल 15 अगस्त को तेजस्वी यादव के द्वारा गांधी मैदान में झंडा फहराने के दावे भी किए गए थे. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा था कि बिहार राजग में खेला हो गया है और तेजस्वी ही 15 अगस्त को गांधी मैदान में झंडा फहराएंगे.

पिछले साल राज्य के दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के पहले भी चुनाव के बाद आरजेडी की ओर से तेजस्वी की सरकार बनवाने का दावा किया गया था. चुनाव परिणाम के बाद हालांकि दोनों सीटों पर आरजेडी की हार हुई थी.

इधर, बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद कहते हैं कि आरजेडी को दिन में सपने देखने से बीजेपी नहीं रोक सकती है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही आरजेडी को गठबंधन से बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: नीतीश पर डोरे डालने पर BJP का हमला, कहा- 'सीएम ने तो RJD को खुद गठबंधन से किक आउट किया था'

ये भी पढ़ें: नीतीश को RJD से ऑफर के बाद BJP का हमला- 'सत्ता से दूर रहकर बौखला गए हैं तेजस्वी'

Last Updated :Jan 9, 2022, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.