ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के दौरान गलत आंकड़े पेश कर नाकामी छुपा रही बिहार सरकार : RJD

author img

By

Published : May 5, 2021, 6:07 PM IST

राजद ने सरकार पर साधा निशाना
राजद ने सरकार पर साधा निशाना

बिहार में कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही को लेकर एक बार फिर राजद ने सरकार निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है.

पटना: राज्य में कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है. स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलवार है. एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अभी भी अपने हरकतों से बाज नहीं आ रही है. स्वास्थ्य विभाग अभी भी गलत आंकड़े पेश कर अपनी नाकामी छुपा रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार में लॉकडाउन का दिखने लगा असर, बेवजह घर से निकलने वालों से वसूला जा रहा जुर्माना

अस्पतालों में ऑक्सीजन का अभाव
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार सरकार गलत आंकड़े देकर अपनी नाकामी को छुपा रही है. पटना हाईकोर्ट सरकार को महामारी से निपटने में गड़बड़ी को लेकर लगातार डांट फटकार लगा रही है. लेकिन ये सरकार सुधरने का नाम नहीं ले रही है. अभी भी अस्पतालों में दवा नहीं है. ऑक्सीजन का आभाव है. तभी सरकार गलत डाटा पेश कर लोगों को भ्रम में डाल रही है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच बिहार में ऑटो का किराया तय, फटाफट देख लीजिए नई दरें

लोगों की जान से खिलवाड़
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राज्य की जनता एक तरफ त्राहिमाम कर रही है. दूसरी तरफ सरकार में बैठे लोग अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. किसी भी तरह स्वास्थ्य विभाग की कुव्यवस्था उजागर नहीं हो, इसको लेकर सरकार लगी हुई है. सरकार को इस समय में क्या करना चाहिए, वो दिख नहीं रहा है. डबल इंजन की सरकार लोगों के जान से खिलवाड़ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.