ETV Bharat / state

Bihar Politics: आज से RJD की प्रखंड स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन, 28 मई तक 534 प्रखंडों में होगा कार्यक्रम

author img

By

Published : May 21, 2023, 6:46 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम दलों की ओर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. संगठन विस्तार से लेकर प्रत्याशियों के चयन की कवायद जारी है. इसी कड़ी में आज से आरजेडी की प्रखंड स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है. 28 मई तक वर्तमान स्थिति और संभावित खतरे पर चर्चा की जाएगी.

आरजेडी की प्रखंड स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा
आरजेडी की प्रखंड स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा

पटना: राष्ट्रीय जनता दल की प्रखंड स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा आज से शुरू हो रही है, जो आगामी 28 मई 2023 तक चलेगी. यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने दी. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 26 अप्रैल से तीन मई तक राज्य के सभी 101 अनुमंडलों में सफलतापूर्वक अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया जा चुका है. जिसके पहले पटना में 17 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच तीन दिवसीय राज्यस्तरीय परिचर्चा का आयोजन किया गया था. अब रविवार से शुरू हो रहे तीसरे चरण में राज्य के कुल 534 प्रखंडों में अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणासागर बने RJD के राष्ट्रीय प्रवक्ता, नेताओं ने दी बधाई

वर्तमान स्थिति और संभावित खतरे पर चर्चा: आरजेडी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य से जाने वाले वक्ताओं के लिए प्रखंडों का आवंटन कर दिया गया है. साथ ही सभी प्रखंडों के लिए तिथि भी निर्धारित कर दी गई है. उनके द्वारा निर्धारित तिथि को आवंटित किए गए प्रखंडों में आयोजित परिचर्चा में प्रतिभागियों को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा के साथ ही भारतीय संविधान द्वारा दिए गए हक और अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही देश की वर्तमान स्थिति और संभावित खतरे को देखते हुए वैचारिक रूप से संगठित और सक्रिय रहने की आवश्यकता बताई जाएगी. परिचर्चा कार्यक्रम को सफल बनाने और इसके सकारात्मक परिणाम के लिए प्रत्येक प्रखंड के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को स्थानीय प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाया गया है.

प्रत्येक पंचायत से 4 प्रतिनिधि होंगे शामिल: चितरंजन गगन ने बताया कि प्रखंड स्तर पर आयोजित इस परिचर्चा में केवल उस प्रखंड के अन्तर्गत आने वाले पंचायतों एवं बूथ के साथी हीं भाग लेंगे. प्रत्येक पंचायत से कम से कम चार प्रतिनिधि परिचर्चा में प्रतिभागी होंगे, जिसमें एक महिला और एक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का प्रतिभागी होना आवश्यक है. अगले चरण में पंचायत स्तर पर भी अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा.

तेजस्वी समेत बड़े नेताओं की सहभागिता: आरजेडी प्रवक्ता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद इस कार्यक्रम के प्रति काफी गंभीर हैं और अद्यतन जानकारी लेते रहते हैं. शुक्रवार को उनकी ओर से प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव, बिनु यादव और प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यक्रम की तैयारी एवं आगे के कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई साथ ही कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए.

वैचारिक रूप से मजबूत करने पर जोर: कार्यक्रम को उद्देश्य के अनुरूप सफल बनाने के लिए प्रमंडल प्रभारी प्रदेश महासचिव लगातार सम्बद्ध जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष के साथ हीं प्रखंड प्रभारियों एवं वक्ताओं से सम्पर्क कर तैयारी की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह को दे रहे हैं. आरजेडी पहली बार इस तरह का कार्यक्रम चलाकर गांव स्तर तक के कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से मजबूत करने का अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.