ETV Bharat / state

Lalu Yadav Bhoj: भोज के बहाने अपने पुराने राजनीतिक साथियों से खुल कर मिले लालू यादव

author img

By

Published : May 3, 2023, 10:52 PM IST

राबड़ी देवी के पटना स्थित सरकारी आवास पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक भोज दिया (Lalu Yadav gave Bhoj to RJD leaders). इस भोज में आरजेडी के वरिष्ठ नेता सहित लालू के करीबी लोग शामिल हुए. इस भोज के बहाने लालू यादव ने सब का हाल जाना और पार्टी के लिए सक्रिय हो जाने का निर्देश दिया. इस भोज में काफी स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD supremo Lalu Prasad ) लंबे अरसे के बाद बुधवार को अपने खास लोगों के बीच उपस्थित हुए और खुलकर मिले. इस दौरान लालू प्रसाद के साथ वही लोग थे, जो शुरुआती दिनों में राजनीति के क्रम में हर कदम पर लालू प्रसाद का साथ देते चले आए हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरअसल करीब नौ माह के बाद पटना आए लालू प्रसाद अपने पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ मिलना चाहते थे.

ये भी पढ़ेः Lalu Yadav Bhoj : RJD नेताओं को लालू ने दिया भोज, राबड़ी आवास से निकलकर बोले शिवानंद- 'स्वादिष्ट बनी थी मछली'

करीबी ही हुए शरीक: लालू प्रसाद के द्वारा बुलाई गई इस विशेष मीटिंग में अब्दुल बारी सिद्दकी, शिवानंद तिवारी, वृषिण पटेल के साथ ही उनके खास लोगों में गिने जाने वाले श्याम रजक, भोला यादव, अब तक पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रहे भाई वीरेंद्र, राज्य सरकार में मंत्री शमीम अहमद, दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के साथ कुछ ही अहम नेता उपस्थित थे.

लोगों के संपर्क में रहे: पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस आयोजन में लालू प्रसाद ने तमाम मंत्रियों, विधायकों को यह संदेश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहे और लोगों की परेशानियों का हल करने के लिए तत्पर रहें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि राज्य सरकार के द्वारा जो जनउपयोगी योजनाएं चलाई जा रही है. उसके बारे में भी लोगों तक जानकारी दी जाए.

घर में है खुशी का माहौल: पार्टी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल परिवार में अभी खुशी का माहौल है. सिंगापुर से किडनी के प्रत्यारोपण को कराने के बाद लालू प्रसाद की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. साथ ही साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव को पुत्री रत्न प्राप्त होने के बाद लालू प्रसाद दादा बन चुके हैं. घर में खुशी का माहौल है. उसी माहौल को एक दूसरे से सेलिब्रेट करने के लिए लालू प्रसाद ने एक तरह से गेट टूगेदर का आयोजन किया था.

खाने-पीने का किया गया था विशेष इंतजामः लालू प्रसाद की इस मीटिंग में विशेष रूप से खाने पीने की व्यवस्था की गई थी. जानकारी के अनुसार पारंपरिक भोजन के साथ ही चिकन, मछली की भी व्यवस्था की गई थी. साथ ही साथ लालू प्रसाद ने पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ सतुआ और आचार के स्वाद का भी आनंद उठाया. जानकारी के अनुसार इस गेट टूगेदर का सबसे अहम पक्ष यह रहा कि कि डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव इस मौके पर उपस्थित नहीं थे. जबकि लालू प्रसाद के बड़े बेटे और राज्य सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव उपस्थित थे.

उठाया भोजन का आनंदः लालू प्रसाद के इस आयोजन में भोजन का आनंद सभी नेताओं ने उठाया. इस बात की तस्दीक आरजेडी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा लालू प्रसाद के नजदीकियों में गिने जाने वाले शिवानंद तिवारी ने भी की. शिवानंद तिवारी ने तो यहां तक कहा कि चिकन और मछली बहुत स्वादिष्ट बना था. हम लोगों ने सतुआ और आचार के स्वाद का भी आनंद उठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.