ETV Bharat / state

Asaduddin Owaisi in Seemanchal: राजद का ओवैसी पर पलटवार- 'BJP की B टीम है AIMIM'

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 7:04 AM IST

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के दो दिन के सीमांचल दौरे का आज आखिरी दिन है. ओवैसी ने शनिवार को जिस तरह से आरजेडी पर हमले किए उससे महागठबंधन भी अटैकिंग मोड में आ चुका है. आरजेडी के प्रवक्ता ने ओवैसी पर पलटवार करते हुए उसे बीजेपी की बी टीम बता दिया. पढ़ें

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा राजद और महागठबंधन सरकार पर हमला किए जाने के बाद राजद ने ओवैसी पर पलटवार किया है. राजद का कहना है कि ओवैसी की पार्टी बीजेपी की बी टीम है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि 25 फरवरी को महागठबंधन की रैली हुई, उसमें सीमांचल के इलाकों के जनसमर्थन और आवाम का जुड़ाव देखने को मिला. उससे स्पष्ट होता है कि सीमांचल के लोग महागठबंधन सरकार के प्रति और महागठबंधन सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के प्रति विश्वास करते हैं. उनको लगता है कि महागठबंधन सरकार ही सीमांचल के पिछड़ेपन को दूर कर सकती है.

ये भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi in Seemanchal : 'सीमांचल के 4 बेटों को लालू के बेटे ने खरीद लिया', पूर्णिया में बोले ओवैसी


ओवैसी पर आरजेडी का अटैक: एजाज अहमद का यह भी कहना था कि सीमांचल के पिछड़ेपन को दूर करने की दिशा में जो बिहार सरकार के द्वारा सार्थक पहल की जा रही है, उसमें केंद्र सरकार के द्वारा रुकावट पैदा किया जा रहा है. अब बीजेपी को यह बात समझ में आ गई है कि सीमांचल में उनकी दाल गलने वाली नहीं है. इसलिए उन्होंने अपनी बी टीम का सहारा लेने का काम किया है. उस इलाके की स्थिति या परिस्थिति को अपने हिसाब से ढालने का प्रयास कर रही है.

''सीमांचल के लोगों ने महागठबंधन, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर विश्वास करके रैली को जो समर्थन दिया और जिस तरीके से आवाम ने स्वयं आकर के लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और तेजस्वी प्रसाद के साथ महागठबंधन के सभी नेताओं को सुना और जो जन समर्थन दिया, उस से घबराहट और बौखलाहट है. इसी घबराहट और बौखलाहट में भाजपा दूसरी तरह की राजनीति शुरू कर दी है.''- एजाज अहमद, आरजेडी के प्रवक्ता


ओवैसी ने बोला था नीतीश और लालू पर हमला: इससे पहले शनिवार को बिहार में अपने दो दिवसीय दौरे पर आए असदुद्दीन ओवैसी ने लालू प्रसाद की आरजेडी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने एआईएमआईएम के विधायकों को तोड़ने के मुद्दे पर राजद की जमकर मजम्मत की. ओवैसी ने शनिवार को पूर्णिया के बायसी और डगरुआ में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने 22 वर्षों तक बीजेपी का साथ दिया और आज मुझे बीजेपी का B टीम बता रहे हैं. ओवैसी ने यह भी कहा कि सीमांचल के 4 विधायकों को और लालू के बेटे ने खरीद लिया. लेकिन सीमांचल के साथ न्याय नहीं हुआ. पूर्णिया में दोनों ही पार्टी की रैली हुई लेकिन सीमांचल के विकास को लेकर कुछ नहीं बोला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.