ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर शुरू हुई रिटायरिंग रूम की सुविधा, लोगों को नहीं है जानकारी

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 4:21 PM IST

पटना जंक्शन के करबिगहिया छोर पर 16 रिटायरिंग रूम और दो डोर मेट्री को चालू कर दिया गया है. लेकिन लोगों को इसके बारे में पता नहीं है. वजह ये है कि रिटायरिंग रूम की जानकारी के लिए पटना जंक्शन पर कहीं भी कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है.

Retiring room
Retiring room

पटनाः पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने पटना जंक्शन पर रिटायरिंग रूम (Retiring Room) की सुविधा दोबारा शुरू कर दी है. अब यात्रियों को कम पैसे में अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जो 24 घंटे तक इस रूम का लुफ्त उठा सकते हैं. दरअसल कोरोना काल में ये सुविधा 2 सालों से बंद थी.

ये भी पढ़ेंः पटना जंक्शन के करबिगहिया में रिटायरिंग रूम की सुविधा, अत्याधुनिक फैसिलिटी से है लैस

पटना जंक्शन के करबिगहिया छोर पर 16 रिटायरिंग रूम और दो डोर मेट्री को चालू कर दिया गया है. रिटायरिंग रूम की सुविधा 2 साल के बाद इसकी शुरुआत 16 तारिक से हो गई है. पटना जंक्शन पर 8 रिटायरिंग रूम में से 7 सुपर डीलक्स और 1 डीलक्स रूम है. अत्याधुनिक शौचालय की सुविधा भी इस रिटायरिंग रूम में है. इसकी बुकिंग पटना जंक्शन के बुकिंग काउंटर से की जा रही है और बहुत जल्द इसकी बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा यात्रियों को मिलने की संभावना है.

देखें वीडियो

24 घंटे के लिए यात्रियों को 1600 रुपए देने होंगे प्लस 18 पर्सेंट जीएसटी अलग से देना होगा. हालांकि जितना किराया रूम का रखा गया है उसके अनुसार सुविधा नहीं है. जिसका नतीजा यह है कि रिटायरिंग रूम बहुत कम बुक हो रहा है. रिटायरिंग रूम की जानकारी के लिए पटना जंक्शन पर कहीं भी बोर्ड नहीं लगाया गया है. जिससे कि यात्री रिटायरिंग रूम के दोबारा खुलने के बारे में जान सकें. जिसका नतीजा है कि अभी तक मात्र 2 से 3 ही यात्री रिटायरिंग रूम का लाभ ले पाए हैं.

ये भी पढ़ेंः राजधानी पटना समेत बिहार के इन 4 शहरों में पटाखे की बिक्री पर रोक

बता दें कि पटना जंक्शन पर रिटायरिंग रूम को यात्रियों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. हालांकि इसे थ्री स्टार होटल की तर्ज पर विकसित करने का जो सपना है वह आज तक पूरा नहीं हो पाया. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन की योजना पूरी तरह से धराशाई हो गई है. आईआरसीटीसी द्वारा 2 साल पहले थ्री स्टार होटल की तर्ज पर इस रिटायरिंग रूम को विकसित करने के लिए हैदराबाद की एक कंपनी को सौंप दिया था. लेकिन वह नहीं हो पाया जिसके बाद रेलवे ने अभी इसे खुद विकसित करने की जिम्मेदारी ले ली है.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पटना जंक्शन पर 16 रिटायरिंग रूम है जो करबिगहिया छोर के पलटफॉर्म 10 के टिकट काउंटर के ऊपर में है. कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से जारी है. ऐसे में अब रेलवे लगातार अपनी सेवाओं को सुचारू ढंग से शुरू करने की कोशिश कर रहा है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.