ETV Bharat / state

पटना में एक दिन के अंदर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, देश में तीसरे स्थान पर रहा बिहार

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 10:01 AM IST

Record vaccination in Patna
Record vaccination in Patna

बिहार में शनिवार को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ है. पटना जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा 136,560 लोगों ने टीका लिया. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: शनिवार को पटना ( Patna ) जिले में कोरोना वैक्सीनेशन ( Corona Vaccination ) अभियान को और अधिक गति देने के लिए मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया. ऐसे में एक लाख टीकाकरण का स्वास्थ्य विभाग ( Bihar Health Department ) की तरफ से लक्ष्य रखा गया और इस लक्ष्य की आलोक में शनिवार को 1,36,560 वैक्सीनेशन हुए जो कि एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ.

सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला पटना जिला पूरे देश में नंबर वन जिला बन गया. पटना के बाद एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण बेंगलुरु में हुआ है जहां 88,327 वैक्सीनेशन हुए हैं. पटना में शनिवार के दिन मेगा टीकाकरण अभियान रात 12 बजे तक चला. इस मेगा वैक्सीनेशन के बाद पटना जिले की बात करें तो शहरी क्षेत्र में 95% लोगों ने और पूरे जिले में 53% लोगों ने पहले डोज का टीका ले लिया है.

ये भी पढ़ें- तीसरी लहर से निपटने के लिए बिहार BJP का एक्शन प्लान- 'हर बूथ पर तैनात होंगे कोरोना योद्धा'

राज्य में अब तक 33% वैक्सीनेशन हुआ है और पटना जिला का वैक्सीनेशन प्रतिशत राज्य से 20% अधिक है. पटना जिले में अब तक 30,92,189 लोगों ने वैक्सीन की डोज ले ली है. इनमें पहली डोज 23,16,000 और दूसरी डोज 7,76,189 लोगों ने ली है. जिले में वैक्सीनेशन का दायरा तेजी से बढ़ा है. जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम तक पूरे जिले में करीब 53 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन हो चुका था.

कोरोना टीकाकरण अभियान में शनिवार को मध्य प्रदेश व गुजरात के बाद बिहार देश में तीसरे स्थान पर रहा. बिहार में शनिवार को कुल चार लाख तीन हजार 562 लोगों को टीका दिया गया.

ये भी पढ़ें- VIDEO : भीड़ देखिए...महिलाएं वैक्सीन लेने आयी हैं या कोरोना बांटने

टीकाकरण करनेवाले टॉप 10 जिलों में पटना जिले में 136560, दरभंगा में 28721, सारण में 22270, रोहतास में 18870, सीतामढ़ी में 18116, भागलपुर 17234, सीवान में 16633, गया में 15567, मुजफ्फरपुर में 15534 और कटिहार में 15513 लोंगों को टीका दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.