ETV Bharat / state

VIDEO : भीड़ देखिए...महिलाएं वैक्सीन लेने आयी हैं या कोरोना बांटने

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 5:48 PM IST

रोहतास में वैक्सीनेशन केंद्र पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग
रोहतास में वैक्सीनेशन केंद्र पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग

कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है. कोई भी व्यक्ति कोरोना टीका (Corona Vaccination) से वंचित न रहे, इसके लिए सरकार अभियान चला रही है. इसी बीच रोहतास से आई तस्वीरों ने कोरोना संक्रमण के खतरे को और बढ़ा दिया है.

रोहतास: कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के प्रति लोग जागरूक हो चुके हैं. हर कोई वैक्सीन लेने के लिए केंद्रों (Vaccination centres) का रुख कर रहा है. वहीं रोहतास जिले के चेनारी उच्च विद्यालय बनौली वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रशासनिक कुव्यवस्था के कारण हंगामा करने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ऐसे में डर ये है कि वैक्सीन लेने आये लोग खुद ना संक्रमित हो जायें.

इसे भी पढ़ें : VIDEO: वैक्सीन के लिए मारामारी... जंग जीतने की राह आसान नहीं

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि चेनारी के उच्च माध्यमिक विद्यालय बनौली के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. एक हज़ार से अधिक महिलाएं यहां टीका लेने के लिए पहुंच गई. जिससे अफरातफरी की स्थिति हो गई है. कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिख रही है. वही किसी के चेहरे पर कहीं कोई मास्क भी नहीं है.

देखें वीडियो

चेनारी के बड़का गांव से पहुंची एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह सुबह 7 से बजे से आकर कतार में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक कूपन नहीं मिला है. वहीं स्थानीय जदयू कार्यकता ने बताया कि यह स्वास्थ्य विभाग के मैनेजर की ये बड़ी लापरवाही है. सेंटर पर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. कोविड गाइड पालन कराने को लेकर यहां गार्ड की तैनाती भी नहीं कराई गई है.

इसे भी पढ़ें : वैक्सीनेशन सेंटर पर सेकेंड डोज वालों की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

एक तरफ सरकार कोरोना के टीका को लेकर गांव-गांव में जागरुकता अभियान चला रही है. संक्रमण से बचने के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं दूसरी ओर टीकाकरण स्थल पर उमड़ रही लोगों की भीड़ ने प्रशासनिक व्यवस्था को आइना दिखाया है.

सवाल उठता है कि कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) जब दरवाजे पर दस्तक देने को तैयार है, ऐसे में यह लापरवाही कहां तक उचित है. आखिर प्रशासन ने पहले से ही भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए कोई इंतजाम क्यों नहीं किया.बता दें कि राज्य सरकार ने 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका देने का लक्ष्य रखा है. हालांकि टीका की कमी की वजह से कई केन्द्रों पर ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जरूर कहते हैं कि ससमय लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.