ETV Bharat / state

बिहार में डेंगू का कहरः 24 घंटे में 60 नए मरीज मिले, पढ़िये शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 6:59 PM IST

बिहार की शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबरों में पढ़िये, बिहार में डेंगू का कहरः 24 घंटे में 60 नए मरीज मिले. जीतन राम मांझी की मांग- झारखंड की तरह बिहार में बढ़े आरक्षण की सीमा. अनुसूचित जनजाति छात्रों के स्कूल छोड़ने के मामले में हाईकोर्ट सख्त. नितिन गडकरी ने पण्डुका में बनने वाले पुल का किया शिलान्यास. राष्ट्रपति से सम्मानित भोजपुरी लेखक ब्रजकिशोर दुबे की संदिग्ध मौत.

7 PM
7 PM

1. बिहार में डेंगू का कहरः 24 घंटे में 60 नए मरीज मिले, राजधानी पटना में सबसे ज्यादा मामले
बिहार के पटना में डेंगू का कहर जारी है. खासकर राजधानी में इसका असर ज्यादा है. बीते 24 घंटे में आधा से अधिक मामले राजधानी पटना में सामने आए हैं. हालांकि जैसे जैसे ठंड बढ़ रहा है डेंगू के मामले कम हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

2. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले तेजस्वी यादव- 'मेरी उम्र ज्यादा नहीं मैं नीतीश से सीख रहा हूं'
बिहार में नीतीश सरकार ने जल संसाधन विभाग के सफल 1006 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान श्रीकृष्णा मेमोरियल हॉल में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बताया कि उम्र कम होने के बावजूद वो सीख रहे हैं. सीएम नीतीश से तजुर्बा ले रहे हैं. पढ़ें-

3. जीतन राम मांझी की मांग- झारखंड की तरह बिहार में बढ़े आरक्षण की सीमा
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग (Demand to increase reservation limit in Bihar) की है. उन्होंने कहा है कि इससे समाज के अंतिम तबके के लोगों को फायदा होगा और वो आगे बढ़ सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

4. बिहार-झारखंड के बीच की दूरी होगी कम, नितिन गडकरी ने पण्डुका में बनने वाले पुल का किया शिलान्यास
सोन नदी पर बनने वाले एक पुल से बिहार और झारखंड के बीच दूरी काफी हद तक खत्म हो जाएगी. महज दो किमी का फासला तय कर आप बिहार से झारखंड की धरती पर पहुंच सकेंगे. सोन नदी पर बनने वाले इस पण्डुका पुल का शिलान्यास सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari In Bihar) ने किया. इस पुल के बन जाने से लगभग 50 लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा.

5. अनुसूचित जनजाति छात्रों के स्कूल छोड़ने के मामले में हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार से जवाब तलब
अनुसूचित जनजाति छात्रों के स्कूल छोड़ने के मामले (Scheduled Tribe students leaving school in Bihar) पर पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से जवाब तलब किया है. सुनवाई के दौरान इस मामले को कोर्ट ने काफी गंभीर माना है. चिंता व्यक्त करते हुए कोर्ट ने सुधारात्मक कार्रवाई का पूरा ब्यौरा सरकार से तलब किया है.

6. अवमानना वादों पर सुनवाई में हाई कोर्ट ने CS और DGP को किया तलब, जानें मामला
पटना हाईकोर्ट ने 150 अवमानना वादों पर सुनवाई करते हुए बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी एसके सिंघल को तलब किया है. इसके साथ ही अलग-अलग विभागों के अध्यक्षों को भी कोर्ट ने समन किया गया है. पढ़ें Patna High Court News.

7. राष्ट्रपति से सम्मानित भोजपुरी लेखक ब्रजकिशोर दुबे की संदिग्ध मौत, हाथ पांव बंधा मिला शव
पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित लेखक ब्रजकिशोर दुबे की मौत हो गयी. उनका शव संदिग्ध हालत में बाथरूम से बरामद हुआ है. पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया है. मौके पर पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौजूद हैं. जांच जारी है.

8. सुपौल में DSP की गाड़ी के नीचे आए पुलिस जवान की मौत, UP के रहने वाले थे सरफराज
निर्मली डीएसपी पंकज कुमार की गाड़ी के चक्के के नीचे आकर घायल पुलिस जवान सरफराज अंसारी (Deceased Sarfaraz Ansari Resident of Ghazipur) की इलाज के दौरान दरभंगा में मौत हो गई. मौत के बाद सरफराज के शव को पुलिस लाइन लाया गया, जहां सलामी दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

9. मुंगेर में BJP नेता की हत्या की साजिश, 4 लाख में हुई थी डील, दो कांट्रैक्ट किलर और साजिशकर्ता गिरफ्तार
बिहार के मुंगेर (Munger Crime News) में अपने ही पार्टी के नेता की हत्या की साजिश रची जा रही थी. हत्या के लिए 4 लाख की सुपारी भी दी गई थी. लेकिन पुलिस ने साजिश को नाकाम कर दिया. मामले में पुलिस ने दो कांट्रैक्ट किलर सहित साजिशकर्ता भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

10. शराबबंदी पर विपक्ष के बाद कांग्रेस ने भी सरकार को घेरा, कहा- 'कानून में संशोधन की जरूरत'
महागठबंधन के सहयोगी दल जीतन राम मांझी के बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी बिहार में पूर्ण शराबबंदी (prohibition law in Bihar ) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में शराबबंदी को लेकर संशोधन बहुत जरूरी (Amendment in prohibition law in Bihar) है. कहीं न कहीं शराब तस्कर, शराब माफिया शराबबंदी को असफल करने में लगे हुए हैं. पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.