पटना में ऑनलाइन परीक्षा सेंटर पर हंगामा, EPFO स्टेनो स्कील टेस्ट के दौरान तकनीकी खराबी से परीक्षार्थी आक्रोशित

पटना में ऑनलाइन परीक्षा सेंटर पर हंगामा, EPFO स्टेनो स्कील टेस्ट के दौरान तकनीकी खराबी से परीक्षार्थी आक्रोशित
Protest In Online Exam Patna: बिहार के पटना ऑनलाइन परीक्षा सेंटर पर हंगामा देखने को मिला. EPFO स्टेनो स्कील टेस्ट देने आए परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. तकनीकि खराबी का आरोप लगाते हुए सेंटर बदलने की मांग की.
पटनाः बिहार के पटना में ऑनलाइन परीक्षा में हंगामा हुआ. परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने कंप्यूटर में तकनीकि खराबी का आरोप लगाते हुए सेंटर बदलने की मांग की. मामला रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड अर्पणा बैंक कॉलोनी स्थित iON डिजिटल जोन iDZ जलालपूर परीक्षा सेंटर का है. शनिवार को ईपीएफओ स्टेनो का स्किल टेस्ट (EPFO Steno Skill Test) रखा गया था. इसी दौरान परीक्षार्थी हंगामा करने लगे.
शार्ट हैंड टाइपिंग टेस्ट का हुआ था आयोजनः बिहार के विभिन्न जिलों परीक्षार्थी ईपीएफओ का शार्ट हैंड टाइपिंग टेस्ट देने आए हुए थे. दूसरी पाली में सेंटर के अंदर परीक्षार्थियों को तकनिकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. कई बार शिकायत के बाद भी सेंटर संचालक के द्वारा इसका कोई समाधान नहीं निकला गया. परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने इसी को लेकर हंगामा करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया.
ऑनलाइन परीक्षा स्थगितः थानाध्यक्ष रणविजय और सेंटर संचालक ने एनटीए के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद परीक्षा को स्थगित कर सेंटर बदलने का आश्वासन दिया गया. पटना सिटी से परीक्षा देने आई रीना कुमारी ने बताया कि ईपीएफओ का शार्ट हैण्ड टाइपिंग का टेस्ट देने के लिए आई थी. परीक्षा सेंटर में तकनिकी समस्या थी. बड़े हॉल में केवल दो स्पीकर थे, जिसे सुनकर टेस्ट देना था. स्पीकर से आवाज सही से सुनाई नहीं दे रही थी. इसी को लेकर शिकायत की गई, लेकिन समाधान नहीं निकला. इस दौरान अन्य परीक्षाथियों ने भी सेंटर में हो रही समस्या को बताया.
"EPFO स्टेनो का स्किल टेस्ट देने के लिए आई थी. शाम के 4 बजे से परीक्षा थी. सेंटर में सुविधाओं का अभाव था. पूरे सेंटर में केवल 2 स्पीकर था, जिस कारण सुनकर टाइपिंग करने में परेशानी हो रही थी. शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ. हमलोग सेंटर बदलने की मांग कर रहे हैं." -रीना कुमारी, परीक्षार्थी
