ETV Bharat / state

बिहार में पेपर लीक होना नई बात नहीं, प्रश्नपत्र आउट हुए बिना परीक्षा होना खबर है: PK

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 8:49 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 4:06 PM IST

बिहार में BSSC पेपर लीक मामला पर सियासत तेजी हो गई. इसको लेकर बिहार सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) को विपक्ष घेरने में लगी है. इसी क्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में प्रश्न-पत्र का लीक होना कोई न्यूज नहीं है. राज्य में प्रश्नपत्र लीक रोजमर्रा की घटना बन गई है. पिछले 10 सालों में 60 से ज्यादा अलग-अलग परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार पर साधा निशाना

मोतिहारी: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padyatra) पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने मधुबन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. प्रशांत किशोर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीएसएससी पेपर लीक (BSSC Paper Leak) मामले में बिहार सरकार और सरकारी तंत्र पर निशाना साधा. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में प्रश्न-पत्र का लीक होना कोई न्यूज नहीं है. राज्य में बिना प्रश्न-पत्र लीक हुए परीक्षा हो जाए, वह जरूर खबर है. राज्य में प्रश्नपत्र लीक रोजमर्रा की घटना बन गई है. पिछले बार भी जब BPSC की पेपर लीक हो गई थी, तब बहुत सारे छात्रों ने मुझसे कहा था कि आप इसपर कुछ बोलिए, ट्वीट कीजिए.

ये भी पढ़ें- जनता जात और धर्म में ही उलझी रहती है, बिहार को यहां के लोग ही सुधार सकते हैं: PK

'पिछले 10 सालों में 60 से ज्यादा अलग-अलग परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. इस पर कोई जवाबदेही तय नहीं कर रहा है. पिछली बार BPSC पेपर लीक मामले में जिसे दोषी पाया गया था. उसके साथ कुछ दिनों बाद ही बड़े मंत्रियों के साथ बड़े-बड़े फोटो अखबार में छपे थे. शिक्षा मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री सबकी साठ-गांठ से ही प्रश्नपत्र लीक हो रहा है' - प्रशांत किशोर, चुनावी राणनीतिकार

प्रशांत किशोर ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना : प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते (Prashant Kishore Target CM Nitish Kumar) हुए कहा कि आज राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन में सबसे बड़े दल के तौर पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज हीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. ताकि बिहार की पूरी जनता तेजस्वी की काबिलियत को देख सके. तेजस्वी के पास भी 3 साल काम करने का अवसर रहेगा. बिहार की जनता भी देख सकेगी कि तीन वर्षो में तेजस्वी यादव कितना काम कर पाते है?. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. उम्र उन पर हावी है और वे सामाजिक और राजनीतिक तौर पर हताश हो चुके है. इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. बता दें कि जन सुराज पदयात्रा के 85वां दिन मधुबन में स्थानीय मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने ये बातें कही. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद प्रशांत किशोर पदयात्रा पर निकल गए. उन्होंने मधुबन प्रखंड के कई गांवों में ग्रामीणों के साथ संवाद किया.

पहले भी कई परीक्षा के प्रश्नपत्र हो चुके हैं आउट : गौरतलब है कि बिहार में बीते दिनों बीएसएससी की परीक्षा (BSSC Exam In Bihar) आयोजित हुई थी. परीक्षा शुरू होने के कुछ ही समय बाद ही पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद से ये मामला चर्चा में है. रविवार को इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना बयान दिया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 'मैंने जांच करने का निर्देश दिया है और अच्छी तरह से जांच हो रही है.' बता दें कि पहले भी बीपीएससी की परीक्षाओं में प्रश्नपत्र आउट होने का मामला सामने आ चुका है. आर्थिक अपराध इकाई बीपीएससी पेपर लीक मामले में लगातार छापेमारी कर रही है. कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. इधर बीएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर सीएम ने साफ कहा है कि पूरे मामले की बेहतर तरीके से जांच पड़ताल हो रही है.

Last Updated :Jan 10, 2023, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.