ETV Bharat / state

पोस्टर के जरिए JDU का RJD पर हमला, लिखा- पति-पत्नी की सरकार में अपराध था व्यापार

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 9:24 AM IST

Updated : Jun 10, 2020, 11:08 AM IST

पोस्टर वार
पोस्टर वार

इससे पहले भी बिहार में विपक्ष और सत्ता पक्ष ने पोस्टर वार के जरिए एक दूसरे की खूब किरकिरी की है. फिलहाल ये पोस्टर पटना की सड़कों पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

पटनाः बिहार में चुनावी मौसम आते ही एक बार फिर से पोस्टरबाजी का दौर शुरू हो गया है. बिहार में पोस्टर वार की राजनीति काफी बढ़-चढ़कर बोलती है. इस बार पटना की सड़कों पर लगाए गए पोस्टर में लालू यादव और उनके 15 साल के कार्यकाल की धज्जियां उड़ाई गईं हैं.

पोस्टर में दिखाई गई भ्रष्टाचार और सूबे की बदहाली
राजधानी की सड़कों पर लगाए गए पोस्टर में सबसे उपर पति-पत्नी की सरकार लिखा गया है, उसके बाद लालू यादव के राज्य में हुए आपराधिक मामलों, भ्रष्टाचार और सूबे की बदहाली को दिखाया गया है. पोस्टर में राजबल्लभ और शहाबुद्दीन को मुख्य अपराधी के रूप में दिखाया गया है. साथ ही पोस्टर में ये भी कहा गया है कि पति-पत्नी की ये सरकार उनके लिए व्यापार की तरह थी और इसके सौदागरों को कोई लज्जा नहीं थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विपक्ष ने लालू की सरकार को अपराधियों का राज कहा
इस पोस्टर में लालू की सरकार को अपराधियों का राज कहा गया है. साथ ही लालू-राबड़ी के संरक्षण में 15 साल भ्रष्टाचार की सरकार बनी रही ये भी दिखाने की कोशिश की गई है. हालांकि पटना में लगाया गए इस पोस्टर पर किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं है. लेकिन इसके बावजूद यह माना जा रहा है कि आरजेडी के विरोधियों ने यह पोस्टर लगवाए हैं. पोस्टर में ये भी लिखा गया है कि आरजेडी शासनकाल में व्यवस्था खराब नहीं थी बल्कि व्यवस्था ही नहीं थी. साथ ही पोस्टर के माध्यम से बताया गया है कि जनता कहे पुकार के जब भी जी करता था कुछ करूं क्या करता डर लगता था कैसे उतारू सुख की यह गठरी कहां धरु डर लगता था.

ये भी पढ़ेंः पति-पत्नी के शासनकाल में बिहार के लोग थे हताश, हमने नकारात्मक चीजों पर लगाया अंकुश- CM नीतीश

राजधानी में चर्चा का विषय बना पोस्टर
वहीं, इस पोस्टर के बगल में राजद के तरफ से भी पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें कल यानी 11 जून को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का जन्मदिन है. कल लालू यादव 73 वर्ष के हो जाएंगे. वहीं, लालू यादव को पोस्टर के माध्यम से गरीब गुरुबो का नेता बताया गया है.

बता दें कि बिहार में अक्टूबर महीने में चुनाव होने वाले हैं, जिसके मद्देनजर पोस्टर बाजी फिर से एक बार राजधानी कि सड़कों पर देखने को मिल रही है. इससे पहले भी बिहार में विपक्ष और सत्ता पक्ष ने पोस्टर वार के जरिए एक दूसरे की खूब किरकिरी की है. फिलहाल ये पोस्टर पटना की सड़कों पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Last Updated :Jun 10, 2020, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.