ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'BJP तो सिर्फ राजनीति करती है.. सच तो यह है कि शिक्षा के अलख से ही होगा जनसंख्या नियंत्रण'

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 3:05 PM IST

जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि जनसंख्या एक बड़ी चुनौती है. लेकिन शैक्षणिक विकास से ही बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है, लेकिन बीजेपी इसमें भी राजनीति करती है. केंद्र सरकार भाजपा की सरकार दोहरे मापदंड पर काम करती है.

नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता
नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता

नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता

पटनाः बीजेपी द्वारा भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग उठाती रही है. बीजेपी का मानना है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने से ही देश की बढ़ती जनसंख्या पर काबू पाया जा सकता है, लेकिन बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अगर देश की जनता को शिक्षित किया जाए, जागरूकता अभियान चलाया जाए तो लोग जागरूक होंगे, तभी जनसंख्या पर नियंत्रण होगा.

ये भी पढे़ंः Bihar Politics: 'जब सरकार में थे.. तब क्यों नहीं जहरीली शराब से मौत पर सवाल उठाते थे', BJP पर JDU का पलटवार

'जनसंख्या एक बड़ी चुनौती': जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जनसंख्या एक बड़ी चुनौती है. लेकिन शैक्षणिक विकास से ही बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है. केंद्र सरकार भाजपा की सरकार दोहरे मापदंड पर कार्य करती है. 1979 से देश के अंदर जो लोग परिवार नियोजन की सुविधा प्राप्त कर रहे थे, ऐसे केंद्र सरकार के कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दी जाती थी, लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद जो धर्म के आधार पर विभाजित करती है. उसकी सरकार आने के बाद 2017 में इसे रोक दिया गया.

"जनसंख्या एक बड़ी चुनौती है. शिक्षा का अलख जगा कर ही बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है. पहले जो परिवार नियोजन कर रहे थे उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाती थी अब मोदी सरकार ने उसे खत्म कर दिया है. ये सरकार अब धर्म के आधार पर लोगों को विभाजित करती है"- नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता

बीजेपी पर साधा निशानाः वहीं, बालू और शराब माफियाओं पर जदयू प्रवक्ता ने एक बार फिर से बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर दिया है. नीरज कुमार ने कहा कि अगर बीजेपी के पास किसी भी जदयू नेता का नाम है जो इसमें संलिप्त है तो नाम बताए उस पर करवाई होगी, लेकिन बीजेपी के एक एमएलसी जीवन कुमार पर अवैध माइनिंग का आरोप है और बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है.

इफ्तार के जरिए सियासतः जब उनसे पूछा गया कि बिहार में अभी इफ्तार के जरिए सियासत का दौर है ऐसे में बीजेपी जो है इफ्तार से खुद को दूर रखी हुई है. इसपर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी एक नए दौर में है. पहले सुशील मोदी इफ्तार पार्टी करते थे लेकिन अब ऊपर से ही माना कर दिया गया है. ये लोग उससे परहेज कर रहे हैं. इससे क्या होगा ये हिंदुस्तान की तहजीब है कि मुस्लमान लोग रामनवमी में हिस्सा लेते हैं और हिंदू भाई रमजान में इफ्तार में हिस्सा लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.