ETV Bharat / state

पटना में बालू माफिया पर पुलिस की कार्रवाई, 17 अवैध बालू लदे वाहन जब्त, लगाया 25 लाख जुर्माना

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 5:46 PM IST

नेउरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (Action Against Sand Mafia) करते हुए बालू ओवरलोडिंग मामले में 17 बालू लदे वाहन जब्त किया है. इसमें चार हाइवा ट्रक और 13 बालू लदे ट्रैक्टर शामिल हैं. जिला खनन विभाग एव डीटीओ ने जब्त वाहनों पर 25 लाख लगाया जुर्माना किया है. पढ़ें पूरी खबर..

बालू लदे वाहन जब्त
बालू लदे वाहन जब्त

पटना: पटना में ओवरलोडेड 17 ट्रक जब्त (overloaded trucks seized in Patna) किए गए. इन ट्रकों पर अवैध रूप से बालू लदे थे. नेउरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई बालू ओवरलोडिंग मामले में 17 बालू लदे में चार हाइवा ट्रक और 13 बालू लदे ट्रैक्टर शामिल हैं. जिला खनन विभाग एव डीटीओ ने जब्त वाहनों पर 25 लाख लगाया जुर्माना किया है.

ये भी पढ़ें : माफिया के खिलाफ सारण में बड़ी कार्रवाई, बालू लदे 150 ट्रक जब्त, डेढ़ करोड़ का लगाया जुर्माना

ओवरलोडिंग को लेकर हुई कार्रवाई : अवैध बालू खनन (illegal sand mining) के साथ-साथ बालू ओवरलोडिंग को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. बिहटा (Illegal Sand Mining In Bihta) और नेउरा क्षेत्र में बालू ओवरलोडिंग को लेकर लगातार भारी वाहनों का सड़कों पर जाम देखने को मिल रहा था. जिसके कारण आम लोग और छोटे वाहन काफी परेशान थे. वरीय अधिकारी ने इसको लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष को आदेश दिया जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई. बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया. पहले दिन पुलिस ने रोड से कई ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, बालू ओवरलोड को लेकर ट्रक एसोसिएशन के तरफ प्रदेश के जिलों में बैठक की. जिसके बाद ट्रक मालिकों ने अब अंडरलोड बालू लेकर सड़कों पर चल रहा है.

25 लाख का लगाया जुर्माना: पुलिस प्रशासन एवं जिला खनन विभाग के अधिकारी लगातार विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं. पटना जिले के नेउरा थाना की पुलिस ने बालू ओवरलोडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है. जहां सड़कों पर विशेष अभियान के तहत जांच के दौरान खुद बिहटा थानाअध्यक्ष प्रभा कुमारी और उनकी टीम ने विभिन्न जगहों से 17 बालू लदे वाहनों को जब्त किया है. जिला खनन विभाग एवं डीटीओ ने 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.


" बालू ओवरलोडिंग को लेकर सड़कों पर विशेष अभियान चलाया गया. जांच के दौरान अलग-अलग जगहों से बालू ओवरलोडिंग ममाले में 17बालू लदे वाहनों को जब्त किया गया है. जिसमें चार हाइवा और 13 बालू लदे ट्रैक्टर शामिल हैं. जिसके ऊपर जिला खनन विभाग एवं डीटीओ ने सभी को मिला के लगभग 25 लाख जुर्माना लगाया है." - प्रभा कुमारी, थानाध्यक्ष, नेउरा

ये भी पढ़ें : गोपालगंज में बालू से लदे 15 ओवरलोडेड ट्रक जब्त, वसूले गए 10 लाख के फाइन

Last Updated :Nov 8, 2022, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.