ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने किया लाभर्थियों से संवाद, सम्राट चौधरी बोले- 'घर-घर पहुंचेगी प्रधानमंत्री की योजना'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 9:10 PM IST

पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम में उपस्थित बीजेपी के नेता
पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम में उपस्थित बीजेपी के नेता

Viksit Bharat Sankalp Yatra : पटना में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पीएम मोदी और लाभार्थियों के संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम की योजना घर-घर तक पहुंचेगी. इसके लिए बीजेपी प्रयास कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पीएम मोदी का संवाद कार्यक्रम

पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित बुद्ध स्मृति पार्क के पास शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पीएम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजनाओं को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लाभार्थियों से संवाद किया. इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद, भाजपा विधायक नितिन नवीन और नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे.

घर-घर जा रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ : बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चलाई गई योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी गई. आपको बता दें कि बिहार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी की गारंटी लिखा हुआ रथ लोगों तक जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो लोगों को लाभ पहुंचाने वाली योजना चलाई गई है, उसको लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लोगों तक संदेश पहुंचाने भी जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री की योजनाओं की दी जा रही जानकारी : एक तरह से देखे तो लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों तक संपर्क साधने के लिए ही विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत बिहार में की गई है. इस यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में वैसे लोगों से ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता रूबरू हो रहे हैं. जिन्हें प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए योजनाओं का लाभ मिला है. अगर उन्हें लाभ नहीं मिला है, तो किस तरह से उन्हें लाभ मिलेगा, इस बात को वह बताते हैं. साथ ही मोदी सरकार की जो योजना है. उसके बारे में भी समझाते नजर आते हैं.

"बिहार में आयुष्मान कार्ड बहुत ही कम लोगों का बना है. भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है कि 6 करोड़ 37 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए. इसको लेकर हमलोग रजिस्ट्रेशन भी कर रहे हैं. साथ ही पीएम आवास योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों को घर मिल सके."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

'5 करोड़ लोगों को देना है रोजगार':विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जो आज पीएम संवाद का कार्यक्रम किया गया. उसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि विश्वकर्मा योजना के तहत 5 करोड़ लोगों को रोजगार देना है. इस लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर ही भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है और लोगों से मिलकर उन्हें योजना के बारे में समझा रही है और जो असली लाभार्थी हैं. उन्हें इस योजना से जोड़ने का भी काम बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता कर रहे हैं.

2047 तक भारत को बनाना है विकसित : सम्राट चौधरी ने बताया कि हम लोगों ने आज संकल्प भी लिया है कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाना है. यही संकल्प हम जनता से भी करने के लिए कहते हैं कि वह हमारा साथ दें. ताकि, भारतीय जनता पार्टी का जो मिशन है कि 2047 में हमारा देश विश्व की विकसित देशों के श्रेणी में हो वह पूरा हो सके.

ये भी पढ़ें : बीजेपी का 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' रथ पटना से रवाना, 5 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.