पटना NIT की रैंकिंग में हुआ सुधार तो एवरेज पैकेज में आया जबरदस्त उछाल, फरवरी तक चलेगा प्लेसमेंट

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 9:26 PM IST

NIT Patna

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना में इन दिनों प्लेसमेंट चल रहे है. साल 2023 सत्र में पास आउट होने वाले स्टूडेंट के लिए प्लेसमेंट फरवरी तक चलेगा. प्लेसमेंट होने से संस्थान के रैंकिंग में सुधार का एक जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: किसी भी संस्थान की शैक्षणिक व्यवस्था, प्लेसमेंट और अन्य व्यवस्था का मानक बेहतर होता है तो उसकी रैंकिंग में सुधार होता है. बिहार के पहले और देश के चंद बेहतरीन नेशनल इंर्पोटेंस के संस्थानों में अपनी अलग पहचान रखने वाले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना में हुए प्लेसमेंट से संस्थान के रैंकिंग में सुधार का एक जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है. साल 2023 सत्र में पास आउट होने वाले स्टूडेंट के लिए आयोजित प्लेसमेंट सेशन को शुरू (Placement of students in NIT Patna) हुए अभी मुश्किल से 2 महीना ही हुआ है, लेकिन प्लेसमेंट में प्राप्त होने वाले एवरेज पैकेज में इतना शानदार उछाल देखने को मिला है. इससे संस्थान के फैकेल्टी काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें-NIT पटना बताएगा कि कहां और कैसे जुड़ेंगी बिहार-झारखंड की नदियां

जुलाई जारी है छात्रों का प्लेसमेंट: दरअसल नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कि साल 2023 के स्टूडेंट के लिए इसी साल जुलाई माह से प्लेसमेंट सत्र का आयोजन किया गया है. जो कि अगले साल फरवरी माह तक चलेगा. इस सत्र में देश-विदेश की तमाम नामी कंपनियां अपनी जरूरत के हिसाब से स्टूडेंट को प्लेसमेंट ऑफर करती हैं. इस बार के प्लेसमेंट में सबसे खास बात यह है कि पिछले साल की तुलना में इस बार छात्रों को मिलने वाले एवरेज पैकेज में जबरदस्त उछाल आया है.

14 लाख रुपये है एवरेज सीटीसी: संस्थान के प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रोफेसर शैलेश बताते हैं कि पिछली बार यानी 2021-22 सत्र के लिए छात्रों को करीब 14 लाख रुपए सालाना सिटीसी एवरेज प्राप्त हुआ था. वहीं इस बार 2022-23 सत्र में छात्रों को अभी तक करीब 23.30 लाख रुपए सालाना सीटीसी ऑफर हुआ है. शैलेश बताते हैं कि अच्छी पैकेज मिलने से छात्रों में तो खुशी है हीं, संस्थान के फैकल्टी भी काफी हर्षित हैं.

एनआईटी को मिला है 63वां स्थान: शैलेश कहते हैं सीटीसी में इतनी जबरदस्त उछाल के पीछे मुख्य कारण संस्थान की रैंकिंग में सुधार होना है. नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी एनआईआरएफ की रैंकिंग में पिछले 3 सालों से संस्थान की लगातार बेहतरीन उपस्थिति हो रही है. 2020 की रैंकिंग में जहां एनआईटी पटना की रैंकिंग 92 थी, वहीं 2021 की रैंकिंग में संस्थान ने अपनी स्थिति में सुधार किया और 72 पर आ गया. इस साल की रैंकिंग में और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एनआईटी पटना को 63 वां स्थान मिला है.

पैकेज में उछाल आने से रैंकिंग में सुधार: प्रोफेसर शैलेश बताते हैं कि रैंकिंग में सुधार होने का एक मुख्य और बड़ा कारण छात्रों की एवरेज पैकेज में उछाल आना है. दरअसल, कुछ कंपनियां ऐसी होती है जो एक तय रैंकिंग के नीचे प्लेसमेंट नहीं लेती है. ऐसे में 92 की तुलना में एनआईटी पटना की रैंकिंग इस बार 63 हो गई है, तो एनआईटी पटना उन कंपनियों की लिस्ट में आ गया है, जो छात्रों को प्लेसमेंट देती है.

CRED ने दिया है सबसे अधिक ऑफर: प्रोफेसर शैलेश अभी बताते हैं कि इस बार प्लेसमेंट सेशन में अभी तक का सबसे ज्यादा 52 लाख रुपए सालाना का पैकेज CRED कंपनी की तरफ से ऑफर किया गया है. वहीं, मिनिमम 7 लाखों रुपए सालाना का पैकेज टाटा एलेक्सी की तरफ से छात्रों को ऑफर किया गया है. छात्रों में काफी उत्साह है. प्लेसमेंट फरवरी तक चलेगा.

अबतक आ चुके हैं दस से ज्यादा कंपनी: इस सेशन में अभी तक जिन कंपनियों ने हिस्सा लिया है, उनमें जेडएस एसोसिएट्स, एटलेशन, कैशफ्री डेल्ही वेरी, सेवर, ओएलएक्स, वेस्टर्न डिजिटल कॉरपोरेशन, टाटा एलेक्सी, बायजू, फोन पे, पार्थ यूनिवर्सल, CRED, स्मार्ट कॉइन, अमेजॉन, एंट्रीट, गूगल, आईबीएम, फ्रेक्टल एनाटिक्स, ओरेकल, फेनेटिक, एडोबी, विंजो, सैमसंग, ओ9 सॉल्यूशन, ट्राइडेंट ग्रुप, नेशन विद नमो, पाई इन्फोकॉम और फास्टैनल इंडिया सर्चिंग शामिल हैं.

शुरूआत में अमेरिकी कंपनी ने दी थी दस्तक: प्रोफेसर शैलेश बताते हैं इस बार के प्लेसमेंट सेशन के शुरुआती दौर में अमेरिका की नामी कंपनी VISA ने भी अपनी दस्तक दी है. अभी तक जिन कंपनियों ने प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा लिया है, उनमें CRED, O9 सॉल्यूशन ट्राइडेंट ग्रुप फास्टैनल इंडिया सर्चिंग और आईबीएम पहली बार हिस्सा ले रहे हैं. वह यह भी कहते हैं. अभी प्लेसमेंट सेशन का शुरुआती दौर है और इसे फरवरी तक चलना है, तो बहुत मुमकिन है कि इस बार भी छात्रों को ज्यादा बड़ा पैकेज ऑफर किया जाए.

ये भी पढ़ें-अभिषेक को Amazon से मिला ₹1.08 करोड़ का सैलरी पैकेज, बोले- 'मेहनत पर रखें भरोसा, सफलता मिलती है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.