ETV Bharat / state

Bihar Politics: बोले मंत्री ललित यादव- 'उपेंद्र कुशवाहा बोल रहे किसी और की भाषा'

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 7:20 PM IST

आज राजद कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम (Jansunwai program at RJD office In Patna) का आयोजन किया गया था. जिसमें मंत्री ललित यादव ने लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उसका निपटारा किया. जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और कई मुद्दों पर अपनी बता रखी.

पीएचईडी मंत्री ललित यादव
पीएचईडी मंत्री ललित यादव

पीएचईडी मंत्री ललित यादव

पटना: राजधानी पटना में राजद नेता और बिहार सरकार में पीएचईडी मंत्री ललित यादव ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद मंत्री ललित यादव (PHED Minister Lalit Yadav) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा किसी और की भाषा बोल रहे हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वो उनकी पार्टी के अंदर का मामला है.

ये भी पढ़ें- Upendra Kushwaha On Nitish: 'JDU सीएम नीतीश की नहीं बल्कि शरद यादव की पार्टी, उनको भगाकर किया था कब्जा'

उपेंद्र कुशवाहा पर पीएचईडी मंत्री का बयान: पीएचईडी मंत्री से जब पूछा गया कि उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय जनता दल को लेकर या जनता दल यूनाइटेड को लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं, तो उन्होंने कहा की जनता दल-यू का मामला है, लेकिन जिस तरह वह बोल रहे हैं. लग रहा है कि वह किसी दूसरे पार्टी की भाषा बोलने लगे हैं. वैसे बिहार में महागठबंधन की सरकार है और महागठबंधन के नेता लालू, तेजस्वी और नीतीश कुमार हैं. उपेंद्र कुशवाहा जनता दल-यू को लेकर जो कह रहे हैं, हमें नहीं लगता है कि वह कुछ कर पाएंगे.

जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री: मंत्री ने कहा कि 'हम समझते हैं कि लोगों की जो समस्या हमारे पास आई थी, उसका समाधान हो जाएगा. वहीं जब उनसे पूछा गया कि पटना जिला में ही कई प्रखंड में आर्सेनिक प्रभावित पानी से लोग बीमार हो रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि पानी की जांच की जा रही है. हमारा उद्देश्य यही है कि लोगों को शुद्ध पेयजल मिले, इसको लेकर विभाग में लगातार काम किया जा रहा है.

"बिहार में जहां-जहां पानी में आर्सेनिक फ्लोराइड पाए जा रहे हैं, लगातार सरकार वहां शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की काम कर रही है. पटना के मनेर प्रखंड से जो सूचना आ रही है. उस पर विभाग काम कर रहा है और जल्दी वहां लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवा दिया जाएगा."- ललित यादव, पीएचईडी मंत्री

"सरकार पूरी तरह से सतर्क है. प्रशासन वहां पर कार्रवाई कर रही है. सरकार की नजर वहां पर है, इसलिए उसको लेकर हम कुछ नहीं कहेंगे. हम इतना जरूर कहेंगे कि प्रशासन चौकसी से इस मामले को देख रही है, जो भी दोषी है उनकी गिरफ्तारियां भी हो रही है."- ललित यादव, पीएचईडी मंत्री

हिस्सेदारी की बात संभव नहीं: महागठबंधन में जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के साथ-साथ कई दल है, लेकिन जनता दल यूनाइटेड में कहीं न कहीं हालात अभी बना हुआ है, उसमें मुख्य नेता के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और अगर कोई आदमी जनता दल यूनाइटेड को तोड़ने का या हिस्सेदारी की बात करती है तो कहीं न कहीं वर्तमान समय में वह संभव नहीं है. बिहार में महागठबंधन की सरकार है और महागठबंधन पूरी तरह एकजुट होकर बिहार के विकास का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.