पीएचईडी मंत्री ललित यादव की अधिकारियों को चेतावनी.. सुधर जाओ नहीं तो

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 11:13 PM IST

पीएचईडी मंत्री ललित यादव

दरभंगा में बिहार के PHED Minister Lalit Yadav ने अफसरों की पहले की कार्यशैली को बदलने की नसीहत दी है. दरअसल जदयू विधायक ने उनसे शिकायत की कि उनका बात कोई पदाधिकारी नहीं सुन रहा है, जिस पर विफरते हुए पीएचईडी मंत्री ने खुले तौर पर उस पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि पहले का जो काम करने जो तरीका है उसे बदल डालिए नहीं तो.... पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा: नीतीश राज में अफसरशाही इस कदर हावी रहा है कि आम जनता को तो छोड़ दीजिए विधायक और मंत्री भी लगातार इससे परेशान रहते हैं. और ऐसा कहा जाता है कि मुख्यमंत्री अफसरों के खिलाफ उनकी शिकायत नहीं सुनते. इसके ठीक उलट लालू प्रसाद की पार्टी राजद की सरकार में अफसरों पर नेताओं के हावी रहने के आरोप लगते रहे हैं. अब एक बार फिर ऐसा लगता है कि राजद अपनी शैली में अफसरशाही को रोकने की कोशिश (PHED Minister Lalit Yadav On Bihar Officers) करेगी. इसके संकेत बिहार सरकार के नवनियुक्त पीएचईडी मंत्री ललित यादव ने दिए हैं. दरअसल अब राजद के मंत्री के सामने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के विधायक अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- PHED मंत्री ने स्वीकारी नल जल योजना में गड़बड़ी की बात, कहा- 'कुछ गड़बड़ तो हुआ है'

MLA विनय कुमार चौधरी ने अफसरों की शिकायत की : दरभंगा में ऐसा एक मामला सामने आया है, जहां ललित यादव ने सरकारी अफसरों को चेतावनी दे डाली. उनसे जदयू के बेनीपुर से विधायक विनय कुमार चौधरी ने अफसरों की शिकायत की थी. ललित यादव मंत्री बनने के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. ललित यादव ने कहा कि हम अपने कार्यकर्ता साथियों और नेता से अनुरोध करेंगे कि जो कुछ बदनामी पहले लगी थी उसको दूर कर तरीके से काम करेंगे लेकिन कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे राजद और महागठबंधन की बदनामी हो. कोई भी काम उनका हम करेंगे, तमाम जिले का किसी भी विभाग का काम हो, कोई मंत्री हो उससे हमको नहीं मतलब है. हम बिहार सरकार के मंत्री हैं. हम सभी विभागों का काम करेंगे, हम देखेंगे और सुधार भी करेंगे.

'अभी हमारे माननीय विधायक विनय चौधरी जी कह रहे थे किसी पदाधिकारी के बारे में. उन्होंने अधिकारी को फोन किया तो उन्होंने विधायक के साथ ऐसे शब्द का प्रयोग किया, उस शब्द का हम बखान नहीं कर सकते. विधायक के प्रति उनकी घृणा भावना थी, पदाधिकारी ने कहा कि विधायक वगैरह क्या होते हैं, वैसे पदाधिकारी को हम आगाह कर देना चाहते हैं, निश्चित रूप से हम ऐसे पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो जनता का, विधायक का सम्मान नहीं करेंगे. चाहे वह किसी भी विभाग का हो, खास कर दरभंगा जिला का, हम उस पर कार्रवाई करेंगे.’ - ललित यादव, पीएचईडी मंत्री, बिहार




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.