ETV Bharat / state

स्वर कोकिला लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

author img

By

Published : Feb 6, 2022, 7:41 PM IST

समौढ़ी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
समौढ़ी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन (Lata Mangeshkar Passed Away) हो गया. मसौढ़ी में कई जगहों पर श्रद्धांजलि सभा का आजोजन किया गया. जहां लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया. पढ़िये पूरी खबर.

पटना (मसौढ़ी): स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से देश मर्माहत है. हर तरफ शोक की लहर छाई हुई है. देश के कोने-कोने में श्रद्धांजलि सभा किया जा रहा है. राजधानी पटना समेत ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पर लता मंगेशकर के निधन पर शोक श्रद्धांजलि सभा कर लोग लता मंगेशकर को नमन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रध्वज

पटना से सटे मसौढ़ी इलाके में कई जगहों पर लोगों ने दिवगंत लता मंगेशकर को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि (People Pay Tribute To Lata Mangeshkar) अर्पित किया. लोग उनके गाए हुए गीतों को गाकर उन्हें याद किया. शोक सभा कार्यक्रम में राहुल चंद्र, पुरुषोत्तम चंद्र, अश्वनी कुमार उर्फ गोल्डी, उज्जवल कुमार, संतोष केसरी, विवेक प्रकाश, सत्येंद्र कुमार, आशुतोष राणा, लखन सिंह चंदेल समेत अन्य प्रबुद्ध व्यक्ति शामिल रहे.

बता दें कि लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. उनके निधन के बाद देश में दो दिन के लिए राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर पंच तत्व में विलीन हो चुका है.

ये भी पढ़ें-'ऐ मेरे वतन के लोगों' को लता मंगेशकर ने गाने से कर दिया था इनकार, जानें क्यों?

ये भी पढ़ें-लता ने मात्र 13 साल की उम्र में गाया था पहला गाना

ये भी पढ़ें-Lata Mangeshkar Demise: CPIML ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को बताया संगीत की दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.