ETV Bharat / city

Lata Mangeshkar Demise: CPIML ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को बताया संगीत की दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति

author img

By

Published : Feb 6, 2022, 3:17 PM IST

लता मंगेशकर के निधन पर शोक की लहर
लता मंगेशकर के निधन पर शोक की लहर

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता मंगेशकर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से पूरे देश समेत बिहार की राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है.

पटना: भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन (Singer Lata Mangeshkar Death) हो गया. उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. बिहार में भी राजनीतिक दल भाकपा माले ने गहरा शोक (CPIML Leader On Lata Mangeshkar Demise) और दुख व्यक्त किया है. भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि, स्वर कोकिला लता मंगेशकर स्वर सम्राज्ञी थी. विभिन्न भाषाओं में उन्होंने हजारों गीतों को अपनी आवाज दी है.

ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रध्वज

वहीं, भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि, लता मंगेशकर की क्षमता का कोई गायिका या गायक उनकी नजर में अब तक नहीं है और लता मंगेशकर का निधन होना संगीत की दुनिया में देश और दुनिया के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके निधन से संगीत की दुनिया में खाली हुआ जगह भरने में सालों लगेंगे. उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर ने सभी भावों में गाने गाए हैं, प्रेम प्रीत हो या देश प्रेम के गीत, वीरह के गीत हो या उत्साह के गीत तमाम भावों में विभिन्न भाषाओं में होने गीत गाए हैं और उनके सभी गाने सदाबहार हैं. आज लता मंगेशकर का देहांत हुआ है लेकिन वह आने वाली अगली कई पीढ़ियों तक अपनी गीतों के माध्यम से अमर रहेंगीं. उन्होंने कहा कि, लता मंगेशकर के निधन पर अपने और पूरी पार्टी भाकपा माले गहरा शोक व्यक्त करते हैं और लता मंगेशकर को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

बता दें कि, गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन (legendary singer lata mangeshkar passes away) हो गया. वह 92 साल की थीं. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. भारत रत्न लता मंगेशकर की याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा. सम्मान के रूप में दो दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. रविवार की शाम 4.30 बजे शिवाजी पार्क में भारत रत्न लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- लता ने मात्र 13 साल की उम्र में गाया था पहला गाना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.