ETV Bharat / state

मसौढ़ी में PCC पथ का उद्घाटन, जिला परिषद अध्यक्ष बोलीं- विकास कार्य से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 8:22 AM IST

जिला परिषद अध्यक्ष स्तुति गुप्ता ने मसौढ़ी में पीसीसी पथ का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का कार्य किया जाएगा. साथ ही कहा कि इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

्

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में जिला परिषद अध्यक्ष स्तुति गुप्ता ने पीसीसी सड़क का उद्घाटन (Stuti Gupta inaugurated PCC Road in Masaudhi) किया. उन्होंने कहा कि गांव के सभी अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा. रोजगार के अवसर और आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्य योजना का स्वरूप तय किया जा रहा है. यहां कई ऐसे मामले हैं जो मनरेगा के तहत वितीय वर्ष 2021-22 से लंबित पड़े हुए हैं. इसके अलावा नये वित्तीय वर्ष की कार्य योजना को एजेंडा में शामिल करने के बाद लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- खगड़िया जिला परिषद अध्यक्ष पद पर कृष्णा यादव ने दोबारा किया कब्जा, उपाध्यक्ष पद पर श्वेत शिखा काबिज

मसौढ़ी में पीसीसी पथ का निर्माण: मसौढ़ी पहुंचे नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष स्तुति ने कहा कि मसौढ़ी के भाग संख्या 20 में जिला परिषद फंड के 15वें वित्तीय योजना से बने तीन पीसीसी ढ़लाई सड़क का उद्घाटन किया है. आगे भी कई और गांवों के अधूरे कार्यों को कराना सभी जिला परिषदों के लिए चुनौती है. हमलोग एक वित्तीय वर्ष की कार्य योजना का एजेंडा तैयार कर काम में बढ़ें हैं. और सभी कामों को समय सीमा के अंदर पूरा करेंगे. उन्होंने बताया कि मनरेगा में 15 वीं वित से प्राप्त अनुदान राशि से गांव में विकास कार्य के साथ ही रोजगार के अवसर देंगे. अपने क्षेत्रों में जन समस्या, शिक्षा, चिकित्सा, सिंचाई, बिजली, पेयजल और मसौढ़ी स्थित डाक बंगला को घेरकर और उंची चारदीवारी करना हमारे लिए महतवपूर्ण टास्क है.

"बीते बैठक में हम सबने 15वें वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान मद की करीब 17 करोड रुपये की योजना का समानुपातिक बंटवारा पर निर्णय लिया था. जिसमें विकास मद की राशि का समानुपातिक बंटवारा नहीं किए जाने के कारण कई विकास कार्य अधूरे पड़े हैं. ऐसे में गांव-गांव में सभी अधूरे कार्य पूरे किए जाएंगे. यहां मसौढ़ी में आज 15 वीं वित के फंड से भाग संख्या 20 में 3 पीसीसी ढलाई सड़क का उद्घाटन किया है. यहां सभी जिला परिषद क्षेत्रों में अधूरे कार्य पूरे होंगे".- स्तुति गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष, पटना

ये भी पढ़ें-नैना कुमारी बनी गया जिला परिषद अध्यक्ष, शीतल यादव निर्विरोध उपाध्यक्ष बने


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.