ETV Bharat / city

नैना कुमारी बनी गया जिला परिषद अध्यक्ष, शीतल यादव निर्विरोध उपाध्यक्ष बने

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 6:06 PM IST

नैना कुमारी बनी गया जिला परिषद अध्यक्ष
नैना कुमारी बनी गया जिला परिषद अध्यक्ष

गया जिला परिषद अध्यक्ष पद पर नैना कुमारी ने जीत दर्ज की. वहीं शीतल यादव निर्विरोध उपाध्यक्ष बने. समर्थकों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. पढ़ें पूरी खबर.

गया: बिहार के गया जिला परिषद अध्यक्ष पद पर नैना कुमारी ने जीत दर्ज की. वहीं शीतल यादव निर्विरोध उपाध्यक्ष (Sheetal Yadav Elected Gaya Zila Parishad Vice President) बने. अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव के दौरान नैना कुमारी को 35 मत मिले (Naina Kumari Elected Gaya Zila Parishad Chairma), जबकि उनके प्रतिद्वंदी अर्चना कुमारी को 11 मत से संतोष करना पड़ा. चुनाव की प्रक्रिया समाहरणालय के सभाकक्ष में संपन्न कराई गई. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को डीएम अभिषेक सिंह ने शपथ दिलायी. समर्थकों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- खगड़िया जिला परिषद अध्यक्ष पद पर कृष्णा यादव ने दोबारा किया कब्जा, उपाध्यक्ष पद पर श्वेत शिखा काबिज

शपथ लेने के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समाहरणालय से जिला परिषद कार्यालय पहुंचे. दोनों ने कार्यालय परिसर में परिसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बिंदी प्रसाद यादव के आदमकद मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया.

नैना कुमारी बनी गया जिला परिषद अध्यक्ष

नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने कहा कि मैं अपनी जीत के लिए समस्त गया वासियों को बधाई देती हूं. विशेषकर समर्थकों को मेरी ओर से बधाई. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ काम करेंगे. जिला परिषद के जो मामले लंबित हैं, हमारा प्रयास होगा कि उनको पूरा किया जाए और सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे.

ये भी पढ़ें- लगातार दूसरी बार भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष बने अनंत कुमार, प्रणव कुमार बने उपाध्यक्ष
वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि जीत का सारा श्रेय हम अपने समर्थकों और क्षेत्र की जनता को देना चाहेंगे. हमारे बड़े भाई बिंदी प्रसाद यादव भी जिला परिषद के अध्यक्ष थे. उनका भी आशीर्वाद हमें मिला है.

जिला परिषद उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि हमने प्रयास किया था कि अध्यक्ष पद भी निर्विरोध हो, लेकिन कुछ वजहों से ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने आगे कहा कि 22 वर्षों बाद ऐसा हुआ है, जहां जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध किसी को चुना गया है. इसके लिए हम क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हैं.

ज्ञात हो कि गया जिले में कुल 10 चरणों में बिहार पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था. जिले में 24 सितंबर से 08 दिसंबर तक चुनाव हुए थे, इसमें विभिन्न प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया.

ये भी पढ़ें- बिहार में 3 नए नगर निकायों का गठन, 7 को किया गया अपग्रेड

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.