ETV Bharat / state

प्रो कबड्डी लीग: लगातार 3 मैचों में हार के बाद पटना को मिली जीत, यूपी योद्धा को 41-20 से हराया

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 8:32 AM IST

पटना पाइरेट्स के कोच राममेहर सिंह ने कहा कि इस जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है. टीम ने डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम में रेड और डिफेंस अच्छा प्रदर्शन करें तो जीतने से कोई नहीं रोक सकता.

पटना

पटना: राजधानी के पाटलिपुत्र स्टेडियम में खेले जा रहे प्रो कबड्डी लीग के एक मैच में शुक्रवार को पटना पाइरेट्स से यूपी योद्धा को हरा दिया. पटना पाइरेट्स ने लगातार तीन मैचों में हार के बाद ये जीत दर्ज की है. पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 41-20 से हराया.

पटना पाइरेट्स ने मैच में शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखा. कप्तान प्रदीप नरवाल ने सुपर टेन किया. प्रदीप ने 11 रन और एक बोनस के साथ 12 प्वाइंट्स जोड़े. पटना पाइरेट्स ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर डिफेंस बेहतर किया. टीम के खिलाड़ी नीरज कुमार ने 8 टैकल किये.

पटना
पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के टीम

'जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है'
जीत के बाद पटना पाइरेट्स के कोच राममेहर सिंह ने कहा कि इस जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है. टीम ने डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम में रेड और डिफेंस अच्छा प्रदर्शन करें तो जीतने से कोई नहीं रोक सकता. हमने पिछले मुकाबलों को भूलकर इस मैच के साथ फिर से जीत की शुरुआत की है.

दोनों टीम के कोच का बयान

'टीम खराब डिफेंस से हारी'
इस मैच के बाद मीडिया से बात करते यूपी योद्धा के कोच जसवीर सिंह ने कहा कि शुरुआत में ही टीम के स्टार रेडर कैच हो गये. टीम डिफेंस अच्छा नहीं कर सकी. मैच के लिए जो रणनीति बनाई गई थी, वो सफल नहीं हो सका.

Intro:राजधानी पटना पाटलिपुत्र स्टेडियम में चल रहे प्रो कबड्डी लीग मैं पटना के घरेलू चरण के आखिरी मुकाबले में पटना ने यूपी को करारी शिकस्त दी. घरेलू मैदान पर लगातार तीन हार के बाद घरेलू मैदान पर खेले गए आखिरी मुकाबले में पटना पाइरेट्स यूपी योद्धा को 41 - 20 से हराया. इस पूरे मैच में पटना ने यूपी पर बढ़त बनाए रखा और मैच को एकतरफा ले गई. पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल ने सुपर टेन किया. प्रदीप ने 11 रन और एक बोनस के साथ 12 प्वाइंट्स टीम के लिए लाए वही इस मैच में पटना पाइरेट्स के डिफेंस ने भी शानदार प्रदर्शन किया और टीम की ओर से नीरज कुमार ने 8 टैकल किए.


Body:बड़ी हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी योद्धा के पहुंचे जसवीर सिंह ने कहा कि शुरुआत में ही टीम के स्टार रेडर कैच हो गए. डिफेंस ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति कारगर नहीं हो पाई जिस वजह से हम हारे. टीम में बड़े खिलाड़ी मोनू और रिशांक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं इस पर उन्होंने कहा कि हो सकता है अगले मैच में दोनों ना खेले और टीम में बहुत होनहार युवा खिलाड़ी है उनमें से किसी को मौका मिले.


Conclusion:जीत के बाद पीसी के दौरान पटना पाइरेट्स के कोच राममेहर सिंह ने कहा कि इस जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है. जीत के लिए उन्होंने घरेलू मैदान पर मिले दर्शकों का समर्थन के लिए उन्हें शुक्रिया अदा कहा. कोच ने कहा कि आज डिफेंस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और जब टीम में रेड और डिफेंस अच्छा प्रदर्शन करें तो उसे जीतने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि वह खिलाड़ियों से कहेंगे की लीग में अभी भी 16 मैच है और पिछले मुकाबलों को भूलकर यह मानना होगा कि लीग कि इसी जीत से आज शुरुआत हुई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.