ETV Bharat / state

पटना में नगर निगम कर्मियों की वजह से बची एक नाबालिग लड़की की अस्मत

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 7:34 AM IST

नगर निगम कर्मियों ने लड़की को बचाया है. मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मलाई पकरी इलाके का है. जहां कुछ असामाजिक युवको के बहकावे में आकर पटना जंक्शन से देर रात मलाई पकरी इलाके में आई लड़की की अस्मत निगम कर्मियों ने बचाई (Girl dignity saved by Nigam workers) है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नगर निगम कर्मियों ने महिला को बचाया
नगर निगम कर्मियों ने महिला को बचाया

पटना: राजधानी पटना में नगर निगम कर्मियों की सतर्कता (Alertness of Municipal Workers) और पटना पुलिस के सहयोग से एक नाबालिक लड़की की अस्मत लुटते-लुटते बच गई है. दरअसल पारिवारिक विवाद के कारण लखीसराय से एक नाबालिग लड़की दिल्ली के लिए जा रही थी. मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मलाई पकरी इलाके का है. जहां कुछ असामाजिक युवकों के बहकावे में आकर पटना जंक्शन से देर रात मलाई पकरी इलाके आई लड़की की अस्मत निगम कर्मियों ने बचाई है. पीड़ित लड़की के परिजनों के आने तक पुलिस ने लड़की को पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में आशा किरण बाल गृह सकुशल भेज दिया.

पढ़ें-शॉपिंग करने आई युवतियों से दुकानदार ने कर डाली ये हरकत, जमकर हुआ बवाल



परिवारिक विवाद की वजह से जा रही थी लड़की: दरसल अपने घर में परिवारिक विवाद होने के बाद एक पीड़ित लड़की लखीसराय से दिल्ली जाने के लिए देर रात पटना जंक्शन पहुंच गई, जहां उतरने के बाद वहां मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों के बहकावे में आने के बाद वह उन लोगों के साथ मलाई पकड़ी इलाके में पहुंच गई. इस दौरान सड़क की सफाई कर रहे कुछ निगम कर्मियों ने इन असामाजिक तत्वों की मंशा को भांप कर इन लोगों की तरफ देखा तो मौके पर मौजूद आधा दर्जन युवक वहां से भाग निकले. हालांकि इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित नाबालिग लड़की को अपने साथ सकुशल थाने ले आई और इस पूरे मामले की जानकारी उसके परिजनों को दे दी. सुबह थाने पर पहुंचे उसके परिजनों की मौजूदगी के बाद उस लड़की को आशा बालिका गृह के सुपुर्द कर दिया गया. आशा बालिका गृह मुकम्मल छानबीन करने के बाद पीड़ित युवती को उसके परिजनों के हवाले करने का काम करेगी.


देर रात पहुंची मलाही पकरी: वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती बताते हैं कि पारिवारिक विवाद के बाद घर से निकली एक नाबालिग विवाहिता किशोरी की सकुशल बरामदगी की गई है. जिसे आशा बालगृह भेज दिया गया है. दरसल पारिवारिक विवाद के बाद घर से गुस्से से निकली पीड़िता लखीसराय से चलकर पटना जंक्शन पहुंची और पटना जंक्शन पर उसकी और उसके पति की फोन पर बात हुई जिसके बाद वह जंक्शन पर मौजूद कुछ असामाजिक युवकों के बहकावे में आकर उनके साथ मलाही पकरी इलाके में देर रात पहुंच गई.

निगम कर्मियों ने युवती को बचाया: हालांकि देर रात सड़क की सफाई कर रहे हैं कुछ निगम कर्मियों की नजर इन असामाजिक तत्व और इस पीड़ित नाबालिक लड़की पर पड़ गई. उन लोगों ने जब असामाजिक तत्वों को देर रात सुनसान इलाके में इस नाबालिग लड़की के पीछे पड़े देखा तो वो मदद के लिए आगे बढ़ें. असामाजिक तत्व उन्हें आगे बढ़ता देख पीड़िता को छोड़ भाग खड़े हुए. आनन-फानन में पटना नगर निगम के कर्मियों ने इस मामले की सूचना पत्रकार नगर थाने को दी. जिसके बाद पीड़िता को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को जानकारी दे दी गई. फिलहाल उसे बाल गृह भेज दिया गया है जहां मुकम्मल कागजी कार्रवाई करने के बाद पीड़िता को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

"पारिवारिक विवाद के बाद घर से निकली एक नाबालिग विवाहिता लड़की की सकुशल बरामदगी की गई है. जिसे आशा बालगृह भेज दिया गया है. दरसल पारिवारिक विवाद के बाद घर से गुस्से से निकली पीड़िता लखीसराय से पटना जंक्शन पहुंची और पटना जंक्शन पर उसकी और उसके पति की फोन से बात हुई जिसके बाद वह जंक्शन पर मौजूद कुछ असामाजिक युवकों के बहकावे में आकर उनके साथ मलाही पकरी इलाके में देर रात पहुंच गई. हालांकि देर रात सड़क की सफाई कर रहे कुछ निगम कर्मियों की नजर इन असामाजिक तत्वों और इस पीड़ित नाबालिक लड़की पर पड़ गई लोगों ने जिसके बाद उसकी मदद की और उसे बचा लिया."- मनोरंजन भारती, थानाप्रभारी, पत्रकार नगर

पढ़ें-पटना के युवाओं ने कुछ इस तरह बचाई लड़की की अस्मत




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.