ETV Bharat / state

पानी के लिए धनरूआ में आगजनी, पटना-गया हाईवे घंटों रहा जाम

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 8:46 PM IST

आगजनी कर सड़क जाम करते लोग
आगजनी कर सड़क जाम करते लोग

धनरूआ में शनिवार को जल संकट (water crisis in Dhanrua) से त्रस्त ग्रामीणों ने पटना-गया स्टेट हाईवे (Patna-Gaya highway)को 3 घंटे तक जाम रखा. सड़क पर आगजनी की जिससे यातायात पूरी तरह ठप रहा और गाड़ियों की चार किलोमीटर लंबी लाइन लग गई.

पटना : महीने भर से बूंद- बूंद पानी के लिए तरस रहे धनरूआ (water crisis in Dhanrua) में शनिवार को आक्रोशित लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने धनरूआ में पटना-गया स्टेट हाईवे (Patna-Gaya highway) को 3 घंटे तक जाम रखा और सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया. इससे यातायात पूरी तरह से ठप रहा.

ये भी पढ़ें - बिहार: एक तरफ पानी ही पानी, दूसरी तरफ प्यासी है राजधानी!



जाम से गाड़ियों की लगी 4 किलोमीटर तक लंबी लाइन : पटना से सटे धनरूआ पंचायत के कई वार्डों में पिछले कई महीने से पानी नहीं आने से लोग जल संकट झेल रहे हैं. घरों में पानी पीने के लिए दूसरे जगह से पानी लाने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में शनिवार को सभी वार्ड के लोग आक्रोशित होकर पटना गया स्टेट हाई वे पर उतर कर सड़कों पर आगजनी कर 3 घंटे तक यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया. जिसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियों की 4 किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 2 महीने से धनरूआ पंचायत के वार्ड नंबर 9, और वार्ड नंबर 14 समेत कई वार्डों में नल जल की स्थिति चरमराई हुई है. बूंद- बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं.

एसडीओ ने दिया शाम तक जलापूर्ति शुरू करने का भरोसा : विभाग की ओर से धनरूआ पंचायत के कई भागों में नल जल का काम किया गया था और उसकी लचर व्यवस्था से कई बार लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. ऐसे में शनिवार को भी लोग सड़क पर उतरे और सड़क जाम किया. सिविल एसडीओ ने लोगों को आश्वासन दिया है कि शाम तक नल जल के तहत पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस लोगों को सांत्वना देती रही लेकिन आक्रोशित लोगों ने जाम नहीं हटाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.