ETV Bharat / state

छठ महापर्व की तैयारी: बिहार में गंगा सहित कई नदियां उफान पर, छठ को लेकर असमंजस

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 2:05 PM IST

लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर नदी व तालाबों के छठ घाटों की साफ सफाई का काम शुरू हो गया है. पटवा जिले में शहर से गांव तक अधिकांश छठ व्रती नदी किनारे अर्घ्य देते है. लेकिन इस बार मुश्किल यह है कि अधिकांश नदियां उफान पर है. ऐसे में गंगा घाटों पर छठ को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.

छठ महापर्व की तैयारी
छठ महापर्व की तैयारी

पटना: बिहार में अब तक गंगा सहित अन्य नदियों में लबालब पानी (water Level of Ganga rivers increased) है. कई गंगा घाट पर तो उपर तक पानी है. इस कारण इस वर्ष महापर्व छठ को लेकर गंगा तट पर भगवान भास्कर को अर्ध्य देने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसा नहीं कि यह स्थिति केवल गंगा तट की ही है. राज्य की अधिकांश नदियों की स्थिति ऐसी ही बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बनीं मुस्लिम महिलाएं, मिट्टी के चूल्हे कर रहीं तैयार

नदियां उफान पर, घाटों पर कैसे होगा छठ? : कहा जा रहा है कि अगर आने वाले एक सप्ताह में नदियों के जलस्तर में कमी नहीं हुई, तो अधिकांश घाटों पर छठ पर्व का आयोजन मुश्किल (Patna Chhath ghat in bad condition) हो जाएगा. दशहरा के बाद राज्य के अधिकांश इलाकों में हुई बारिश से गंगा के सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ा है. बताया जा रहा है कि बक्सर से भागलपुर तक गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. इससे घाट खतरनाक हो गए हैं.

पानी हटने के बाद घाटों पर दलदल की स्थिति : लोगों को कहना है कि अगर कुछ घाटों से पानी उतर भी जाता है तो ऐसी स्थिति नहीं हो पाएगी कि वहां तक छठ व्रती जा सकें. उनका कहना है कि पानी हटने के बाद घाटों पर दलदल की स्थिति बनी रहेगी. पटना जिला प्रशासन हालांकि गंगा घाटों पर नजर रखे हुए हैं. पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अभी 15 दिन बचे हैं, जिसमें छठ पर्व को लेकर पुख्ता तैयारी की जाएगी. उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि जलस्तर घटने की पूरी संभावना है.

बैरिकेडिंग कराकर छठ पूजा करायी जाएगी : पटना प्रशासन की माने तो पक्के घाटों पर ज्यादा परेशानी की उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि पक्के घाटों पर जलस्तर के हिसाब से जितना क्षेत्र सुरक्षित रहेगा, वहां बैरिकेडिंग कराकर छठ पूजा करायी जाएगी. जहां सुरक्षा की स्थिति नहीं होगी, उन घाटों को प्रतिबंधित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्कों और तालाबों में भी वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

छठ के लिए दानापुर से दीदारगंज तक 105 घाट चिह्न्ति : इधर, छठ करने के लिए दानापुर से दीदारगंज तक 105 घाटों को चिह्न्ति किया गया है. सोमवार को पटना प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि ने जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह सहित जिले के अन्य अधिकारियों के सहित कई विभागों के अधिकारियों के साथ छठ पर्व को लेकर बैठक की थी. इन सभी घाटों की स्थिति का जायजा लेने के लिए 21 टीमें बनाई गईं जो सभी घाटों का जायजा लेकर इसकी जानकारी देंगी कि किस घाट पर छठ करना संभव है. बता दें कि इस वर्ष चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व छठ की शुरूआत 28 अक्टूबर से होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.