ETV Bharat / state

Patna Air Pollution: दीपावली में आतिशबाजी से पहले पटना की हवा हुई जहरीली, AQI 400 के पार, बरतें सावधानी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 5:22 PM IST

पटना की हवा जहरीली
पटना की हवा जहरीली

दिवाली में आतिशबाजी से पहले ही पटना की हवा जहरीली हो गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार चला गया है. आतिशबाजी के बाद पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स और बिगड़ने का आसार है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना की हवा जहरीली

पटनाः दीपावली (Diwali 2023) में आतिशबाजी से पहले ही पटना की हवा जहरीली हो गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार चला गया है. शनिवार को छोटी दीपावली के मौके पर रात में पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स देश भर में सर्वाधिक 594 दर्ज किया गया. ऐसे में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी के बाद पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स और बिगड़ने का आसार बन रहा है.

इस कारण बढ़े हैं प्रदूषणः बढ़ते प्रदूषण पर फिजिशियन डॉक्टर शशि भूषण कुमार का कहना है कि इस मौसम में प्रायः एयर क्वालिटी इंडेक्स बिगड़ जाता है. इसके पीछे कई कारण है. ग्रामीण क्षेत्रों में धान की पराली जलायी जाती है. इसके अलावा पटना में काफी निर्माण कार्य भी चल रहा है. इस समय ह्यूमिडिटी अधिक होने के कारण डस्ट पार्टिकल हवा में तैरने लगते हैं. इसके अलावा दीपावली का समय है ऐसे में आतिशबाजी भी हो रही है. तमाम कारण हैं जिस कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है.

आतिशबाजी के बाद प्रदूषण का लेवल बढ़ेगाः दीपावली में आतिशबाजी के बाद प्रदूषण का लेवल और भी अधिक बढ़ने का अंदेशा है. ऐसे में अगले तीन दिनों तक विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन लोगों को जो कोमॉरबीड बीमारी से जूझ रहे हैं. जिन्हें पहले से अस्थमा अथवा श्वसन संबंधी बीमारी है, जो हृदय रोग और एलर्जी के मरीज हैं. इन लोगों को अभी विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. ऐसे लोगों को चाहिए कि अभी बाहर जहां प्रदूषण अधिक है, वहां न जाए.

"बाहर एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब है. ऐसे में यदि घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क का प्रयोग करें. जितना संभव हो सके घर में रहे. जहां आतिशबाजी हो रही है वहां न जाए, क्योंकि पटाखे के जलने पर जो स्मेल होता है वह परेशान कर सकता है. सामान्य लोगों से अपील है कि जितना कम से कम हो सके पटाखे का इस्तेमाल करें. ग्रीन पटाखा ही प्रयोग करें." -डॉ. शशि शशि भूषण कुमार, फिजिशियन

वॉटर स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़कावः पटना नगर निगम की ओर से एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं. इसके लिए वॉटर स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव हो रहा है. स्मॉग गन से पानी का छिड़काव हो रहा है. नगर निगम की ओर से सड़क किनारे पेड़ पौधों के पत्तियों को विशेष साफ किया जा रहा है ताकि वह प्रदूषण अब्जॉर्ब कर सके. सभी निर्माण कार्य करने वाले को स्थल को ढकने का निर्देश दिया गया है. बिना ग्रीन कपड़ा का इस्तेमाल किए बगैर निर्माण कार्य हो रहा है, वहां पेनाल्टी लगाई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः

Diwali 2023: हर तरफ दीपावली की रौनक, क्या है लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त और शुभ योग, यहां मिलेगी सारी जानकारी

भारत-पाक सीमा पर भी दीपावली का जश्न, BSF जवानों ने जलाए दीये और जमकर की आतिशबाजी

Diwali 2023: इस बार दीपावली में अधिक आवाज वाले नहीं, रोशनी वाले पटाखे की ज्यादा डिमांड

Last Updated :Nov 12, 2023, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.