सरकार को पप्पू यादव की चेतावनी- 'बेघर लोगों को 3 दिनों में मिले इंसाफ, नहीं तो सड़क पर उतरेगी JAP'

author img

By

Published : May 23, 2022, 10:58 AM IST

पप्पू यादव

पटना में अतिक्रमण (Encroachment In Patna) के खिलाफ चले बुलडोजर में बेघर हुए हजारों लोगों से पप्पू यादव ने मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि 3 दिनों में पीड़ित व्यक्तियों को न्याय नहीं मिलता है तो जन अधिकार पार्टी के सभी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

पटनाः बिहार के पटनासिटी में गायघाट (Bulldozers on encroachment in Gaighat) से कंगनघाट तक सैकड़ों मकान और दुकानों पर जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवाए जाने के बाद जाप संरक्षक पप्पू यादव (Jap Supremo Pappu Yadav) ने पीड़ित लोगों से मुलाकात की और इन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने सुशासन की सरकार को तुगलकी सरकार बताया और कहा कि यहां अंधेर नगरी-चौपट राजा है, जहां गरीब मरे कोई परेशानी नहीं, अमीर व्यक्ति नहीं मरना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः पटना में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, तारेगना रेलवे स्टेशन के चार्ट में 150 अवैध दुकानें ध्वस्त

'इस तुगलकी सरकार में न्याय नाम की कोई चीज नहीं है. अगर सरकार 3 दिनों में पीड़ित व्यक्तियों को न्याय नहीं देती है और मकान तोड़ने पर अंकुश नहीं लगाती है तो जन अधिकार पार्टी के सभी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन तेज करेंगे'- पप्पू यादव, संरक्षक, जन अधिकार पार्टी

ये भी पढ़ें: नालंदा के हिलसा में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर..रेलवे की जमीन पर बनी दुकान और मकान ध्वस्त

पप्पू यादव ने ये भी कहा कि भू-माफियाओं के संरक्षण में सरकार चल रही, जो जमीन कमाऊ है उसे सरकारी अपनी जमीन बताकर हड़पने में लगी है. मकान मालिक को परेशान किया जाता है. निर्मित और अर्धनिर्मित मकान-प्रतिष्ठान को तोड़कर लोगों का जीवन खराब किया जा रहा है.

'सरकार द्वारा निर्धारित तय राशि दी गई': वहीं, जमीन मालिकों का कहना है कि अगर जमीन सरकारी है तो फिर सरकार के ही अधिकारी रजिस्ट्री क्यों कर रहे हैं. हमलोगों ने सरकार द्वारा निर्धारित तय राशि दी है, तो फिर हमारा घर अवैध कैसे हैं. प्रशासन ने मकान मालिकों की एक बात न सुनी और बारी-बारी से मकान और दुकान तोड़ दिया. अब हम लोग अपना सामान और परिवार लेकर कहां जाएं.

आक्रोशित लोगों ने की न्याय की मांगः बता दें कि पिछले दिनों पटनासिटी के गायघाट से कंगनघाट तक सैकड़ों निर्मित और नव निर्मित मकान और दुकान को जिला प्रशासन के आदेश पर तोड़ दिया गया था. अनुमंडल प्रशासन ने गंगा किनारे अवस्थित सभी मकानों पर बुलडोजर चलवा दिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था और नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका. पीड़ितों ने सरकार से न्याय देने की मांग भी की.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.