पटना में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, तारेगना रेलवे स्टेशन के चार्ट में 150 अवैध दुकानें ध्वस्त

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 3:32 PM IST

encroachment removed form patna
encroachment removed form patna ()

पटना के तारेगना रेलवे स्टेशन के चार्ट में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसके तहत पटना-गया रेलखंड (Patna Gaya Rail Section) पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए 150 दुकानों को जेसीबी की मदद से धवस्त किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: पटना गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन (Taregna Railway Station) के चार्ट में बने तकरीबन डेढ़ सौ से अधिक दुकानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुलडोजर चलाया गया. सभी दुकानों को ध्वस्त करते हुए अंतिम रूप से चेतावनी दी गई है कि दुबारा कोई भी दुकानदार यहां पर दुकान नहीं बनाएंगे. अगर अब कोई अतिक्रमण करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: नालंदा के हिलसा में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर..रेलवे की जमीन पर बनी दुकान और मकान ध्वस्त

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई: पटना गया रेल खंड के तारेगना रेलवे के चार्ट में बसे हुए तकरीबन डेढ़ सौ से अधिक दुकानें अतिक्रमण की चपेट में थी. कई बार इसको लेकर नोटिस जारी किया गया था. ऐसे में सोमवार को रेलवे प्रशासन, जीआरपी प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेलवे चार्ट में बने हुए तकरीबन डेढ़ सौ से अधिक दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. वहीं अंतिम रूप से सभी को चेतावनी दी गई है कि दोबारा दुकान नहीं लगाएं नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

150 दुकानें ध्वस्त: वहीं व्यवसायी नेता एवं पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय केसरी ने सरकार से मांग की है कि इन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ में चल रही कार्रवाई अच्छी हैं. यहां दोबारा दुकान नहीं लगे इसलिए यहां पर चाहरदीवारी कर दिया जाए. ताकि दोबारा कोई इसमें दुकान अपनी ना लगाएं. उनकी दूसरी मांग यह भी है कि उन दुकानदारों को रोजगार के लिए सरकारी तौर पर दुकान अलॉट कर दिया जाए ताकि सरकार को भी राजस्व आये और उन गरीबों को रोजगार भी मिल सके.

प्रशासन ने दी सख्त हिदायत: अतिक्रमणमुक्त अभियान में रेल पुलिस, जीआरपी पुलिस, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ,मजिस्ट्रेट के तौर पर अंचलाधिकारी एवं आरपीएफ के कई बड़े पदाधिकारी शामिल रहे. तकरीबन डेढ़ सौ से अधिक दुकानें अतिक्रमण रेलवे चार्ट में बने हुए थे, लेकिन सवाल सिस्टम पर यह भी है कि हर बार अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर तो चलाई जाती हैं लेकिन 10-15 दिनों के बाद फिर से उसी स्थान पर दुकान लग जाते है. ऐसे में कई लोगों ने चारदीवारी बनाने की मांग की है.

पढ़ें: जहानाबाद में चला प्रशासन का बुलडोजर, ढहाई गयी अवैध दुकानें

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.