ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली योजना में देरी पर बयानबाजी तेज, विपक्ष ने कहा-आधिकारियों से समन्वय नहीं

author img

By

Published : Aug 16, 2019, 10:06 PM IST

पटना

जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत15 अगस्त को भी नहीं हो सका. इसको लेकर बयानबाजी तेज हो गया है. विपक्ष ने सरकार और अधिकारियों के बीच समन्वय नहीं होना ही इसके देरी का वजह बताया है.

पटना: सीएम नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी परियोजना 'जल जीवन हरियाली' में देरी पर विपक्ष ने निशाना साधा है. राजद विधायक विजय प्रकाश ने नीतीश कुमार पर अधिकारियों के साथ समन्वय नहीं होने का आरोप लगाया. वहीं, बीजेपी ने इस आरोप को अनर्गल बताया.

विजय प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जल जीवन हरियाली योजना को लेकर सभी विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में सभी ने अपनी बात रखी थी. लेकिन 15 अगस्त के मौके पर सभी विधायकों को इसकी घोषणा का इंतजार था. लेकिन इस योजना की घोषणा नहीं हुई. मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों का समन्वय नहीं होने से ही इसे टाल दिया गया है.

जल जीवन हरियाली योजना पर नेताओं की प्रतिक्रिया

'विभागों पर सीएम का नियंत्रण नहीं'
इसके साथ ही 'हम' पार्टी के विजय कुमार ने कहा कि अधिकारियों पर नीतीश कुमार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. किसी विभाग पर सीएम का नियंत्रण नहीं है. प्रदेश में इससे आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. इससे सभी को यहां डर व्याप्त हो गया है.

'विपक्ष का आरोप अनर्गल'
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने जल जीवन हरियाली योजना को अभी लागू नहीं करने के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अभी पूरे प्रदेश में मानसून चल रहा है. इस योजना की शुरुआत करने का यह सही समय नहीं है. विपक्ष का आरोप बिल्कुल अनर्गल है. नीतीश कुमार ने पर्यावरण के मुद्दे पर विपक्ष को भी बैठक में बुलाया था. लेकिन विपक्ष इसमे नदारद रही. विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना ही है.

Intro:जल - जीवन - हरियाली प्रोजेक्ट का लॉन्चिंग टलने से विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है। दरअसल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार द्वारा इस प्रोजेक्ट की विधिवत घोषणा होनी थी। जिसमें राज्य में भूगर्भ जलस्तर और वन अच्छा पर बजट की घोषणा होनी थी।
लेकिन अधिकारियों द्वारा पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जाने पर इस प्रोजेक्ट की शुरुआत अगले 3 महीने तक के लिए टाल दी गई है।


Body:इस मामले पर राजद विधायक विजय प्रकाश का कहना है कि सूबे के अफसर सीएम की बात नहीं सुन रहे हैं। वे कहते हैं कि जिस तरह से विधानसभा सत्र के दौरान सेंट्रल हॉल में इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी इससे काफी उम्मीदें हुई थी। वे थे कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री इस विषय को गंभीरता से कंधा के बीच रखकर कोई बड़ी घोषणा करेंगे। लेकिन उनके द्वारा किसी भी तरह की घोषणा नहीं करने से काफी निराशा हुई है।

वह इस मुद्दे पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के विजय कुमार का मानना है कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। इस तरह से 7 में से योजना में बड़ी धांधली हो रही है उससे शायद नीतीश कुमार डर गए हैं। और अब कोई नया ड्रीम प्रोजेक्ट लाने से पहले कई दफा सोचने के लिए मजबूर है।


Conclusion:हालांकि इस मुद्दे पर बीजेपी का सकारात्मक रुख है। बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का मानना है कि जो कि अभी बरसात का समय है इसलिए इस प्रोजेक्ट को 3 महीने के लिए टाल दिया गया है। बीजेपी प्रवक्ता कहते हैं नीतीश कुमार की सरकार में सिर्फ घोषणा ही नहीं काम भी होते है। इसलिए पूरी तैयारी करके ही किसी भी प्रोजेक्ट का लांच किया जाएगा। विपक्ष के आरोप और बयान अनर्गल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.