बिहटा में बालू उठाव को लेकर हुई फायरिंग में 1 की मौत, SSP ने की पुष्टि

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 7:15 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 9:01 AM IST

पटना पुलिस

बिहटा में बालू खनन विवाद में एक व्यक्ति की मौत (One Man Died In Firing At Bihta Patna) हो गई है. जिला में सीनियर पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने इस बात की पुष्टि कर दी है. बताया जाता है कि कई लोग इस गोलीबारी में घायल भी हुए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में बालू माफियाओं का आतंक (Sand Mafia In Bihta) जारी है. बिहटा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच अवैध बालू खनन को लेकर गोलीबारी (Firing In Patna For Sand Illigal Mining) में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस मामले की सूचना मिलने पर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सहायक पुलिस अधीक्षक दानापुर को निर्देश दिया कि पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लें. जिसके बाद एएसपी, थानाध्यक्ष बिहटा, मनेर, नेउरा ओपी के थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें- पटना में टापू बनाकर हो रहा था बालू का अवैध खनन, दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर फायरिंग और आगजनी


बिहटा में बालू माफियाओं ने की गोलीबारी: मामला अमनाबाद सोन नदी बालू घाट का है. जहां बालू के अवैध खनन को लेकर दो गुटों में खूनी वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल सूचना मिलने के बाद आसपास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक की पहचान भोजपुर जिला के चांदी थाना क्षेत्र निवासी विमलेश कुमार सिंह उर्फ गोरेलाल के रूप में हुई है. वह यहां बालू घाट पर मजदूरी करता था. घटनास्थल पर व्यवस्था को शांत रखने के लिए दो पुलिस पदाधिकारी और 30 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और इस घटना में जख्मी लोगों का पता लगाने का प्रयास भी पुलिस कर रही है.

एसएसपी ने की युवक के मौत की पुष्टि: बताया जाता है कि अमनाबाद दियार से पुलिस को 50 गोलियों का खोखा मिला. इधर बिहटा थाना और मनेर थाना की पुलिस को अपने किसी व्यक्ति या परिजनों की मृत्यु और जख्मी होने की सूचना नहीं मिली है. पुलिस के छानबीन में सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में किसी भी घायल को इलाज के लिए नहीं लाया गया है. इसके अलावा पीएमसीएच, एनएमसीएच में भी गोली कांड से किसी व्यक्ति के घायल पर इलाज के लिए लाने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. वहीं पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को जानकारी मिली है कि 'सीकर के युवक की अमनाबाद दियार में मजदूर के तौर पर काम करते हुए गोली लगने से मौत हो गई है'.

ये भी पढ़ें- छपरा में बालू माफियाओं पर बड़ी कारवाई, करोड़ों का बालू जब्त

Last Updated :Sep 30, 2022, 9:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.