ETV Bharat / state

BPSC 69th Prelims Exam में रिक्तियों की संख्या बढ़ी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में भरे जाएंगे इतने पद

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 6:55 PM IST

BPSC 69th Prelims Exam
BPSC 69th Prelims Exam

बिहार लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए बड़ी घोषणा की है. 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी गई है. अब 33 और पदों को बढ़ा दिया है. कुल पदों की संख्या बढ़कर 475 हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: बीपीएससी ने बड़ा फैसला लेते हुए 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा में 33 और पदों को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही इस वैकेंसी में कुल पदों की संख्या बढ़कर 475 हो गई है. यह सभी 33 पद खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में भरे जाएंगे, जिसमें 9 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. इससे पहले बीपीएससी ने रविवार को बड़ा फैसला लेते हुए प्रीलिम्स परीक्षा से E ऑप्शन को हटा दिया था.

पढ़ें- BPSC 69th PT Exam से 'E' ऑप्शन को हटाया गया, आयोग के अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी जानकारी, जारी रहेगी नेगेटिव मार्किंग

BPSC 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा में रिक्तियों की संख्या बढ़ी: बताते चलें की 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, जिसमे पीटी की परीक्षा 30 सितंबर को, मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर को किया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू 9 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर के बीच होगा. यह पहली ऐसी परीक्षा होगी जिसमें समान प्रकृति के कई परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जाएगी. इनमें 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण शामिल हैं.

BPSC 69th Prelims Exam में रिक्तियों की संख्या बढ़ी
BPSC 69th Prelims Exam में रिक्तियों की संख्या बढ़ी

अब 475 पदों पर भर्तियां: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं पीटी परीक्षा के लिए 3 सारणी में पदों का विवरण दिया गया है. कुल मिलाकर इस परीक्षा के माध्यम से 475 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य हिंदी के 100 अंक, सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र में 300 अंक सामान्य अध्ययन के द्वितीय पत्र में 300 अंक और निबंध के 300 अंकों के प्रश्न होंगे.

E ऑप्शन हटाया गया: इससे पहले रविवार को भी आयोग ने बड़ा फैसला लिया था. 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा से इ ऑप्शन हटा दिया गया है.काफी दिनों से अभ्यर्थी पीटी परीक्षा में दिए जाने वाले इ ऑप्शन को हटाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में अभ्यर्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.