ETV Bharat / state

ललन सिंह पर नीतीश का गोलमोल जवाब, एनडीए में वापसी पर साधी चुप्पी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 12:19 PM IST

ललन सिंह के सवाल पर नीतीश का जवाब
ललन सिंह के सवाल पर नीतीश का जवाब

Nitish Kumar: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को पद से हटाने की चर्चाएं जोरों पर हैं. साथ ही नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी के भी खूब कयास लग रहे हैं. ऐसे में दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की. लेकिन इन सवालों का वे जवाब देने से बचते दिखे और कहा कि साल में एक बार बैठक होती है. कोई खास बात नहीं है.

ललन सिंह पर नीतीश का गोलमोल जवाब

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय अरुण जेटली की आज जयंती है. पटना में इस मौके पर उनकी मूर्ति के पास राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली जाने से पहले समारोह में शामिल हुए. समारोह से निकलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए दिल्ली जा रहे हैं.

ललन सिंह के सवाल पर नीतीश का जवाब: दिल्ली में जदयू की 29 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बड़े फैसले लेने के कयास लगाए जा रहे हैं. कहा ये भी जा रहा है कि बिहार की राजनीति में बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं और ललन सिंह को लेकर भी नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. जब नीतीश कुमार से इस बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नॉर्मल बैठक है. साल में एक बार बैठक होती है. कोई खास बात नहीं है.

"ये सामान्य बैठक है, हर साल में एक बार ये बैठक होती है. इसमें कोई खास बात नहीं है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री,बिहार

एनडीए में वापसी के सवाल पर नीतीश ने झाड़ा पल्ला:हालांकि जब नीतीश कुमार से एनडीए में जाने और राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर लगाये जा रहे कयासों पर सवाल किया गया तो वे जवाब देने से बचते दिखे. बता दें कि दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारी की आज शाम 4:00 बजे बैठक है तो वहीं 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और फिर राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी.सभी बैठकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आमंत्रित किए गए हैं और शामिल होंगे.

अरुण जेटली के जयंती समारोह में सीएम: अरुण जेटली के जयंती समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ नीतीश कुमार के नजदीकी मंत्री संजय झा भी मौजूद थे. संजय झा के साथ ही नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. अरुण जेटली के साथ नीतीश कुमार का बहुत ही नजदीकी संबंध रहा है और जब एनडीए में रहे तब अरुण जेटली के कारण ही नीतीश कुमार की हमेशा मजबूत स्थिति बनी रही, लेकिन अरुण जेटली के जाने के बाद एनडीए में नीतीश कुमार की स्थिति लगातार कमजोर हुई.

BJP के इन दो नेताओं से नीतीश के रहे प्रगाढ़ संबंध : पिछले 1 सप्ताह में पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और अब स्वर्गीय अरुण जेटली के जयंती समारोह में नीतीश कुमार शामिल हुए हैं. दोनों भाजपा के दिग्गज नेता रहे हैं और दोनों के साथ नीतीश कुमार का बेहतर संबंध रहा है. खुद नीतीश कुमार इसकी चर्चा हर मौके पर करते रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-

'बिना शर्त आने पर स्वागत', NDA में नीतीश कुमार की वापसी की अटकलों पर बदले BJP के सुर

क्या CM नीतीश करेंगे ललन सिंह को आउट, दिल्ली में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर हलचल तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.