ETV Bharat / state

नितिन गडकरी से मिले नितिन नवीन, कहा- भारतमाला योजना में बिहार की 7 सड़कें करें शामिल

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 8:50 PM IST

Nitin Gadkari and Nitin Naveen
नितिन गडकरी और नितिन नवीन

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से बिहार के प्रस्‍तावित 7 सड़कों को भारतमाला-2 योजना में शामिल करने का अनुरोध किया. इन सात सड़कों की कुल लम्‍बाई 1530 किलोमीटर है. इसकी प्रस्‍तावित लागत 56700 करोड़ रुपये है.

पटना: पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन (Nitin Naveen) ने गुरुवार को नई दिल्‍ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री से बिहार के प्रस्‍तावित 7 सड़कों को भारतमाला-2 योजना (Bharatmala Project Phase 2) में शामिल करने का अनुरोध किया.

यह भी पढ़ें-बिहार में 5 स्टेट हाईवे के निर्माण का रास्ता साफ, अब आप जल्द पहुंच सकेंगे इन जगहों पर

मुख्‍यमंत्री की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में इन पथों के मार्गरेखन पर बुधवार को सहमति हुई थी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नितिन नवीन ने इन योजनाओं का एक मेमोरेंडम दिया है. नितिन नवीन ने जिन पथों को भारतमाला योजना में शामिल करने का आग्रह किया है वे हैं...

पटना-कोलकाता एक्सप्रेस वे:- राजधानी पटना की कोलकाता से सीधी और सुगम कनेक्टिविटी हासिल करने के उद्देश्य से पटना-कोलकाता एक्सप्रेस वे के निर्माण की अनुशंसा की गई है. यह बिहारशरीफ के दक्षिण होते हुए सिकंदरा कटोरिया के रास्ते कोलकाता तक जाएगा.

बक्सर-अरवल-जहानाबाद-बिहारशरीफ राजमार्ग: दक्षिण बिहार के इलाकों की दिल्ली से कनेक्टिविटी के लिए बक्सर-पीरो-अरवल-जहानाबाद- बिहारशरीफ फोर लेन पथ (लंबाई 165 KM) के निर्माण की अनुशंसा की गई है. इसमें बक्सर से अरवल तक का हिस्सा ग्रीन फील्ड होगा. अरवल से जहानाबाद होते हुए बिहारशरीफ तक वर्तमान एनएच-110 फोर लेन चैड़ीकरण का प्रस्ताव है.

दलसिंहसराय-सिमरी-बख्तियारपुर फोर लेन पथ: पटना से पूर्णिया की यात्रा में कम से कम समय लगे, इसके लिए दलसिंहसराय से सिमरी-बख्तियारपुर तक लगभग 70 किलोमीटर लंबे नए फोर लेन ग्रीन फील्ड पथ निर्माण की अनुशंसा की गई है. इससे पटना-दलसिंहसराय-सिमरी- बख्तियारपुर-सहरसा-मधेपुरा होते हुए पूर्णिया की दूरी कम हो जाएगी.

दिघवाड़ा-मशरख-पिपरा कोठी-मोतिहारी-रक्सौल फोर लेन पथ: पटना रिंग रोड पर स्थित दिघवाड़ा से इंटरनेशरल चेक पोस्ट रक्सौल तक सुगम आवागमन के उद्देश्य से नए पथ के निर्माण की अनुशंसा की गई है. इससे राष्ट्रीय जलमार्ग की रक्सौल चेक पोस्ट से सुलभ संपर्कता हो जाएगी.

सुल्तानगंज से देवघर नया फोर लेन पथ: सुल्तानगंज से देवघर वर्तमान में स्थित राज्य उच्च पथ से लगभग 5 किमी पूरब अगुआनी घाट नये पुल के सीधे मार्ग रेखन कर फोर लेन पथ की अनुशंसा की गई है. इससे बाबाधाम की सुल्तानगंज के रास्ते वीरपुर होते हुए काठमांडु तक संपर्कता में मदद मिलेगी.

मशरख-मुजफ्फरपुर फोर लेन पथ: अयोध्या से सिवान के रास्ते मशरख होते हुए राम जानकी पथ का निर्माण किया जा रहा है. मशरख से मुजफ्फरपुर तक नये फोर लेन पथ के निर्माण की अनुशंसा की गई है. इसमें गंडक नदी पर तरैया के पास नये पुल का निर्माण प्रस्तावित है. इसके बन जाने से उत्तर बिहार के मध्यवर्ती हिस्सों में आवागमन में सुविधा होगी.

बता दें कि इन सात सड़कों की कुल लम्‍बाई 1530 किलोमीटर है. इसकी प्रस्‍तावित लागत 56700 करोड़ रुपये है. नितिन नवीन ने बताया कि राज्‍य सरकार के इस प्रस्‍ताव पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्‍मक रूख अपनाते हुए आश्‍वासन दिया कि इन परियोजनाओं को भारतमाला-2 के अंतरगत निहित करने के लिए आवश्‍यक कार्रवाई केंद्र सरकार की तरफ से की जाएगी.

यह भी पढ़ें- खतरे में तेज प्रताप यादव का विधायक पद, संपत्ति का ब्यौरा नहीं देने की याचिका पर हुई सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.