ETV Bharat / bharat

एक साल में हुई लाखों सड़क दुर्घटनाएं, 1.32 लाख लोगों की मौत

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 5:46 PM IST

केंद्र सरकार ने बताया है कि पिछले साल 3.66 लाख सड़क दुर्घटनाओं में करीब 1.32 लाख लोगों की जान गई है. संसद के मानसून सत्र में यह जानकारी लोकसभा में दी गई है.

राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का आज 13वां दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. हालांकि, हंगामे के बावजूद केंद्र सरकार ने कई सवालों के जवाब दिए. इसी में एक सवाल के जवाब में सरकार ने संसद को बताया कि देश में साल 2020 में 3,66,138 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 1,31,714 लोगों की मौत हो गई.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के मुद्दे के समाधान के लिए उनके मंत्रालय ने बहुआयामी रणनीति अपनाई है.

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में देश के भीतर 2,284 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है. गडकरी ने बताया कि साल 2021-22 में कुल 12000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

संसद के मानसून सत्र से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के एक सवाल पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के तहत बनने वाली परियोजनाओं में सांसदों की सिफारिश के आधार पर सीधे राशि भेजने के प्रस्ताव पर सरकार विचार कर रही है और इसके लिए वित्त मंत्री को प्रस्ताव भेजा जाएगा. गडकरी ने कहा, 'वित्त मंत्री की स्वीकृति के बाद मैं इस दिशा में कुछ कर सकूंगा और कानून में बदलाव किया जा सकेगा.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.